बाहुबली हर किसी को कितनी पसंद आई कहने की जरूरत नहीं है। हर किसी ने फिल्म की काफी तारीफ की। फिल्म थी भी इतनी शानदार। अब बाहुबली 2 रिलीज होने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं। बाहुबली 2 का इंतजार दर्शक पिछले 2 साल से कर रहे हैं। हर किसी को ये जानना है कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा।
[ऐसे बनी थी 600 करोड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म.. 120 दिनों तक शूटिंग.. लगातार! ]
बाहुबली की जो सबसे खास बात है जो फिल्म को भव्य बनाती है वो है बाहुबली का vfx. बाहुबली का vfx कितना शानदार था ये तो आपने भी देखा होगा। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की बाहुबली की टीम इसके vfx से संतुष्ट नहीं थी।
उन्होंने उसी समय ठान लिया था कि वो बाहबली 2 को और भी भव्य बनाएंगे और ट्रेलर में इसकी झलक हम देख भी चुके हैं। वाकई फिल्म की vfx टीम शानदार है। आपको हम आज फिल्म के कुछ सीन दिखाएंगे कि वो कैसे शूट किए गए और फिल्म में हमने वो सीन कैसा देखा। दोनों का अंतर देखकर आप कुछ समझ जाएंगे कि फिल्म बनाना कितना मुश्किल होता है।
और अगर आप vfx के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि vfx वीडियो इफेक्ट्स को कहा जाता है जो असल में एनिमेट कर के बिल्कुल लाइव प्रारूप दिया जाता है। बाहुबली की vfx को अगर आप देख लें तो आप मानेंगे कि कैसे पहले आपको लगेगा कि आप बेवकूफ बन गए जो सोच रहे थे कि ये कितना मुश्किल से शूट किया गया।
सबसे दमदार सीन
अब इस सीन को देखकर भी आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि इसे कुछ इस तरह से शूट किया होगा। फिल्म की शुरूआत में ही ये काफी दमदार सीन था जिसे ट्रेलर में भी दिखाया था।
बाहुबली
इसे देखकर आप शायद समझ जाएंगे कि फिल्म शूट करना कितना आसान नहीं होता। फिल्म को कैसे शूट किया गया और हमने उसे फिल्म में कैसे देखा।
शानदार
बाहुबली के सीन कुछ इस तरह फिल्माए गए थे और इस तरह से एक्टिंग करना और शूटिंग करना दोनों ही आसान नहीं होता।
बाहुबली 2
बाहुबली 2 में भी शानदार vfx दिए गए हैं। अब तो बस फिल्म का इंतजार है।
बिल्कुल नैचुरल
इस सीन को ही देखकर आप मानेंगे कि एक फिल्म बनाने में या यूं कहें बाहुबली जैसी फिल्म बनाने में कितनी मेहनत लगती है तब जाकर एक इतनी बड़ी फिल्म हमारा एंटरटेनमेंट करती है।
शिवगानी देवी का वो सीन
शिवगामी देवी का वो शानदार जिसमें वो बाहुबली को लेकर आती हैं और सबको बताती हैं कि अगले राजा का फैसला कैसे किया जाएगा।
रोमांस
तमन्ना भाटिया और प्रभास के सारे गाने भी कुछ इसी अंदाज में फिल्माए गए थे।
इस तस्वीर को देखिए
इस तस्वीर को देखिए जिसमें शिवगामी को डूबते दिखाया गया है।इसे भी कुछ इस तरह फिल्माया गया था।
भूल गए आप
आपने अगर बाहुबली देखी है तो ये सीन भी जरूर देखा होगा जो बेहद खूबसूरत है लेकिन उसकी असलियत उसके ठीक नीचे है।