twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Valentine Special: बॉलीवुड में रोमांस के 8 दशक, जानिए 80 साल के बेस्ट रोमांटिक गाने

    |

    रोमांस कहते ही आपको कौन सा गाना सबसे पहले याद आता है? हर किसी का जवाब अलग होगा लेकिन रोमांस बोलते ही आपको राजकपूर और नरगिस की छाता लेकर टहलते हुए तस्वीर ज़रूर नज़र आती है। ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर सबके दिमाग में छप चुकी है।

    आज भले ही रोमांस के मायने बदल गए हैं, रोमांटिक गानों के मायने बदल गए हैं लेकिन प्यार तो प्यार है। और ऐसा ही प्यार झलकता है बॉलीवुड के इन आठ दशकों में।

    valentine-day-special-8-decades-of-romance-in-bollywood-best-romantic-songs-of-80-years

    आज वैलेंटाइन्स डे के मौके पर हम आपके लिए समेट कर लाए हैं आठ दशकों का रोमांस। आखिर प्यार, इश्क और मोहब्बत, इसी का तो सारा किस्सा है -

    40 का दशक

    40 का दशक

    इस समय का सबसे पॉपुलर गीत रहा जिया बेक़रार है। लता मंगेशकर का ये गीत फिल्म बरसात से था जो 1949 में रिलीज़ हुई थी। देखिए 40 के दशक के कुछ और मशहूर गीत -

    40 का दशक

    40 का दशक

    मेरे पिया गए रंगून
    फिल्म - पतंगा (1949)
    सिंगर - शमशाद बेगम

    मैं तेरा चांद तू मेरी चांदनी
    फिल्म - दिल्लगी (1949)
    सिंगर - सुरैया और श्यामबरसात में हमसे मिले तुम
    फिल्म - बरसात (1949)
    सिंगर - लता मंगेशकरजवां है मोहब्बत
    फिल्म - अनमोल घड़ी (1946)
    सिंगर - नूर जहां
    50 का दशक

    50 का दशक

    इस समय राजकपूर और नरगिस ने प्यार हुआ इक़रार हुआ के साथ मोहब्बत की एक नई नींव खड़ी की। इस दशक के और भी मशहूर रोमांटिक गीत थे -

    50 का दशक

    50 का दशक

    अच्छा जी मैं हारी
    फिल्म - काला पानी (1959)
    सिंगर - मोहम्मद रफी, आशा भोंसले

    हाल कैसा है जनाब का
    फिल्म - चलती का नाम गाड़ी (1958)
    सिंगर - किशोर कुमार, आशा भोंसलेलेके पहला पहला प्यार
    फिल्म - CID (1956)
    सिंगर - मोहम्मद रफी, आशा भोंसले, शमशाद बेगमये लो मैं हारी पिया
    फिल्म - आर पार (1954)
    सिंगर - गीता दत्त
    60 का दशक

    60 का दशक

    इस दशक बेहद मशहूर गीत रहा मुग़ले आज़म का प्यार किया तो डरना क्या। के. आसिफ की फिल्म का ये गीत मधुबाला पर फिल्माया गया था। 1960 का ये गीत आज भी मशहूर है। इस दशक के कुछ और मशहूर गीत थे -

    60 का दशक

    60 का दशक

    छुप गए सारे नज़ारे
    फिल्म - दो रास्ते (1969)
    सिंगर - लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी

    चंदन सा बदन
    फिल्म - सरस्वतीचंद्र (1968)
    सिंगर - मुकेशएहसान तेरा होगा मुझपर
    फिल्म - जंगली (1961)
    सिंगर - मोहम्मद रफीपरदेसियों से ना अंखिया मिलाना
    फिल्म - जब जब फूल खिले (1965)
    सिंगर - मोहम्मद रफी
    70 का दशक

    70 का दशक

    शम्मी कपूर के जलवे और शशि कपूर की अदाओं ने इस दशक को फेमस किया। आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे इस दशक के सबसे शानदार प्रेम गीतों में से एक है। ब्रह्मचारी फिल्म के इस गाने को गाया था मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर ने। जानिए इस दशक के कुछ और मशहूर रोमांटिक गीत

    70 का दशक

    70 का दशक

    आपकी आंखों में
    फिल्म - घर (1978)
    सिंगर - लता मंगेशकर, किशोर कुमार

    तेरे मेरे मिलन की ये रैना
    फिल्म - अभिमान (1973)
    सिंगर - मोहम्मद रफी, लता मंगेशकरकभी कभी मेरे दिल में
    फिल्म - कभी कभी (1976)
    सिंगर - मुकेशचुरा लिया है तुमने
    फिल्म - यादों की बारात (1973)
    सिंगर - मोहम्मद रफी, आशा भोंसले
    80 का दशक

    80 का दशक

    बप्पी लहरी के गीतों ने इस दशक को काफी नया अंदाज़ दिया था। इस दशक का सबसे यादगार गीत था ये कहां आ गए हम। लता मंगेशकर की आवाज़ में सिलसिला का ये गीत अमर हो गया था। जानिए इस दशक के कुछ और गीत -

    80 का दशक

    80 का दशक

    देखो मैंने देखा है ये
    फिल्म - लव स्टोरी (1980)
    सिंगर - अमित कुमार, लता मंगेशकर

    जब हम जवां होंगे
    फिल्म - बेताब (1983)
    सिंगर - शब्बीर कुमार, लता मंगेशकरचेहरा है या चांद खिला
    फिल्म - सागर (1985)
    सिंगर - किशोर कुमारआई लव यू
    फिल्म - मिस्टर इंडिया (1987)
    सिंगर - किशोर कुमार, अलीशा चिनायमैंने प्यार किया
    फिल्म - मैंने प्यार किया (1989)
    सिंगर - एस पी बाला, लता मंगेशकर
    90 का दशक

    90 का दशक

    ये दशक रोमांस से भरा हुआ दशक था जिसने तीन रोमांटिक खान दिए थे - शाहरूख, सलमान और आमिर। इस दौर का सबसे रोमांटिक गीत चुनना काफी मुश्किल है लेकिन अगर देखा जाए तो तुझे देखा तो ये जाना सनम जैसी पॉपुलैरिटी किसी के पास नहीं है। देखिए इस दशक के कुछ और यादगार गीत -

    90 का दशक

    90 का दशक

    धीरे धीरे से
    फिल्म - आशिकी (1990)
    सिंगर - कुमार सानू

    बहुत प्यार करते हैं
    फिल्म - साजन (1991)
    सिंगर - कविता कृष्णमूर्तिपहला पहला प्यार है
    फिल्म - हम आपके हैं कौन (1994)
    सिंगर - एस पी बाला, लता मंगेशकरप्यार तो होना ही था
    फिल्म - प्यार तो होना ही था (1998)
    सिंगर - कुमार सानूकुछ कुछ होता है
    फिल्म - कुछ कुछ होता है (1999)
    सिंगर - अलका याज्ञनिक, उदित नारायण
    2000 - नई सदी

    2000 - नई सदी

    नई सदी का संगीत भी काफी अलग था। इस दशक में मिथुन से लेकर कुणाल गांजावाला और प्रीतम से लेकर विशाल शेखर ने धूम मचाई। देखिए इस सदी के कुछ यादगार गाने -

    2000 - नई सदी

    2000 - नई सदी

    जिया धड़क धड़क
    फिल्म - कलयुग (2005)
    सिंगर - राहत फतेह अली खान

    इन दिनों दिल मेरा
    फिल्म - लाईफ इन अ मेट्रो (2007)
    सिंगर - केकेतुमसे ही
    फिल्म - जब वी मेट (2007)
    सिंगर - मोहित चौहानमैं अगर कहूं
    फिल्म - ओम शांति ओम (2008)
    सिंगर - सोनू निगम

    चुपके से
    फिल्म - साथिया
    सिंगर - साधना सरगम

    2010 - 2020

    2010 - 2020

    पिछले दशक ने जहां ढेर सारे रीमिक्स देखे हैं वहीं इस दशक ने कुछ बेहतरीन रोमांटिक गाने भी देखे हैं। आशिकी 2 इस दशक का सबसे पॉपुलर एलबम था। देखिए इस दशक के कुछ यादगार रोमांटिक गीत -

    2010 - 2020

    2010 - 2020

    दिल दियां गल्लां
    फिल्म - टाईगर ज़िंदा है (2017)
    सिंगर - आतिफ असलम

    ज़ालिमा
    फिल्म - रईस (2017)
    सिंगर - अरिजित सिंह, हर्षदीप कौरसुबहानअल्लाह
    फिल्म - ये जवानी है दीवानी (2014)
    सिंगर - शिल्पा राव, श्रीरामराबता
    फिल्म - एजेंट विनोद (2012)
    सिंगर - श्रेया घोषाल

    English summary
    Romance has completed 8 decades in Bollywood and we bring to you best romantic songs of 80 years.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X