twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Urfi Javed : बदन ढकने के लिए इन चीजों का भी किया इस्तेमाल!

    |
    Urfi javed

    ऊर्फी जावेद का नाम आते ही उनके फैंस में एक अलग ही जोश देखने को मिलता है। ऊर्फी जावेद अपने प्रशंसकों को कभी भी निराश नहीं करती। इतना ही नहीं, उर्फी एक्सपेरिमेंट करने से भी पीछे नहीं रहती, खासतौर पर अपने पहनावे को लेकर। आज हम आपको उर्फी जावेद के उन एक्सपेरिमेंट के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों को कपड़ों के तौर पर बदन ढकने के लिए इस्तेमाल किया है। आइए नजर डालते हैं उनके इन एक्सपेरिमेंट्स पर।

    इस वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं उर्फी जावेद जावेद ने खुद को ढकने के लिए ब्रेकफास्ट प्लेट और जूस के गिलास का इस्तेमाल किया है। बेहद कॉन्फिडेंट हो ऊर्फी पोज़ करती नज़र आ रही हैं।

    हाल ही में उर्फी ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कपड़ों के बजाय वे पंख से खुद को ढकती नजर आ रही हैं। देखें ये वीडियो-

    बैंगल्स ऐसा इस्तेमाल आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। इस वीडियो मेंउर्फी ने बैंगल्स से बने टॉप और स्कर्ट को पहना है। देखें ये वीडियो-

    महिलाओं को नेल्स बढ़ाने का बहुत शौक होता है। बड़े हुए खूबसूरत नेल्स से उनके हाथों की रंगत ही बदल जाती है। लेकिन ऊर्फी जावेद ऐसी हसीना है जिन्होंने बदन ढकने के लिए नेल्स का इस्तेमाल किया। यहां तक कि उन्होंने ज्वेलरी एक्सेसरीज के लिए भी नेल्स का बखूबी इस्तेमाल किया। देखें ये वीडियो -

    सोडा ड्रिंक्स पीना हर किसी को पसंद होता है। लेकिन सोडा ड्रिंक को पीने के बाद लोग अक्सर केन्स को फेंक देते हैं लेकिन इनका सही इस्तेमाल करना जैसे उर्फी को बखूबी आता है। उर्फी ने सोडा ड्रिंक की कैप को ज्वॉइंट करके बना टॉप इस वीडियो में पहना है। देखें ये वीडियो -

    साइकिल की चेन खराब हो जाए तो लोग उसे रिपेयर करवाने जाते हैं या फिर चेन बदल देते हैं। लेकिन ऊर्फी जावेद ने ठीक इससे उलट साइकिल की चेन से अपनी ड्रेस और ज्वेलरी बना डाली। यह वीडियो इस बात की गवाह है -

    टेप किसी भी रंग की हो लेकिन उसका काम चीजों को जोड़ने के लिए किया जाता है, पर उर्फी को टेप का इस्तेमाल कुछ दूसरे ही तरीके से करना आता है। इस वीडियो में उर्फी टेप का इस्तेमाल बदन ढकने के लिए करती नजर आईं।

    मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए लोग अक्सर होल्डर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऊर्फी जावेद ने मोबाइल को बदन पर ही लपेट लिया। वीडियो में देखिए कैसे उर्फी मोबाइल होल्डर के बजाय खुद को ही मोबाइल का होल्डर बना रही है।

    English summary
    Urfi Javed: These things were also used to cover the body!
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X