twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    2 नेशनल अवार्ड...कई फिल्मफेयर लेकिन सुर्खियों में हमेशा 'कंट्रोवर्सी' की वजह से!

    ओम पुरी बॉलीवुड के सबसे अच्छे अभिनेताओं में गिने जाते हैं लेकिन फिर वो अक्सर सुर्खियों में सिर्फ कंट्रोवर्सी के कारण रहते हैं।

    By Shweta
    |

    आज बॉलीवुड के उस एक्टर का जन्मदिन है जो पिछले 40 सालों से ज्यादा से ही बॉलीवुड में हैं और फिल्मों में नजर आ रहे हैं। वो अपनी धारदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं । सिनेमा की तो मानो वो जरूरत बन गए हैं। ओम पुरी आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं।

    [#BiggBossPics- सलमान खान हैं 'बादशाह'..हम क्या ये तस्वीरें देख आप भी बोलेंगे..]

    जी हां हम बात कर रहे हैं ओम पुरी की। ओम पुरी काफी सधे हुए अभिनेता है जिनके लिए एक्टिंग दाएं बाएं हाथ का खेल है। पिछले कुछ समय से लगातार ओम पुरी सिर्फ और सिर्फ कंट्रोवर्सी के कारण सुर्खियों में हैं जबिक वो ऐसे अभिनेता हैं जो 2 नेशनल अवार्ड और साथ ही कई और अवार्ड तक जीत चुके हैं।

    Om Puri

    हाल में ही ओम पुरी ने भारत पाकिस्तान विवाद पर एक न्यूज चैनल में डिबेट के दौरान बोले थे कि हिंदुस्तान में 22 करोड़ मुसलमान भाई रहते हैं इनके रिश्तेदार वहां रहते हैं और पाकिस्तान वालों के रिश्तेदार यहां रहते हैं। तुम उन्हें क्यों भड़काना चाहते हो। इसके बाद जब हाल ही में शहीद हुए एक सैनिक की शहादत के बारे में ओम पुरी को याद दिलाया जाता हैं तो इस पर वह कहते हैं कि क्या हमने फोर्स किया था उसे सेना में भर्ती होने के लिए।इसके लिए ओम पुरी की काफी आलोचना हुई और उन्हें माफी मांगनी पड़ी।

    इसी साल मीडिया में ही बातचीत के दौरान उन्होने एक सवाल के जवाब पर कहा था कि हम सबकी गोद में बैठ कर देख चुके लेकिन कोई फायदा नहीं। हमारे पास मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) की गोद में बैठने के अलावा और कोई चारा नहीं है। उनके इस बयान की भी काफी निंदा हुई थी। लोगों ने उन्हें काफी भला बुरा भी कहा था।

    दिल्ली के रामलीला में भी अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान ओम पुरी पर ड्रिंक कर भाषण देने का आरोप लगा था। उन्हें संभालने की जरूरत पड़ गई थी हालांकि ओम पुरी ने इसे गलत और बेबुनियाद बताए थे।

    ओम पुरी का पारिवारिक जीवन भी एक समय में काफी सुर्खियों में रहा था क्योंकि उनकी पत्नी ने उनकी बायोग्राफी में कुछ ऐसे खुलासे किए थे जो बेहन निजी थे।

    ओम पुरी जब भी बोलते हैं बेबाक बोलते हैं और शायद इसलिए उनकी राय मीडिया हमेशा लेना चाहती है। एक्टर्स पर बी उन्होंने निशाना साधते हुए कहा था कि स्टार्स पहचान के लिए अपने चेहरे को ही काफी मानते हैं जबकि जरूरी नहीं कश्मीर से क्न्याकुमारी या उत्तरी पुर्व भारत में हर कोई हिंदी फिल्म देखे और हर किसी को पहचाने।

    ओम पुरी कई अच्छी फिल्मों में काम कर चुके हैं और इसके लिए उन्हों दो बार लगातार नेशनल और कई फिल्मों के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है। ऐसे ही नहीं उनके बारे में नहीं कहा जाता कि वो सिनेमा की जरूरत बन गए हैं।

    भले ओम पुरी का नाम कंट्रोवर्सी में जुड़ता रहे लेकिन सिनेमा में उनका योगदान हमेशा ही सराहनीय रहा है। उन्होंने आरोहन, अर्धसत्य, आक्रोश, माचिस सहित कई अच्छी फिल्मों मे काम किया है।

    English summary
    Om Puri is controversy's favorite child. Undoubtedly he us tremendous actor but he is more known for controversy.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X