twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    भारत से इन्होंने जीता था पहला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, इतिहास में दर्ज है नाम

    |
    Cover Image

    पिछले साल देश में धमाका करने वाली फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड प्रदान किया गया है। राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया था। गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने के बाद इस गाने को याद करते हुए राम चरण ने कहा कि डांस स्टेप्स को सोचता हूं तो आज भी घुटनों में दर्द होने लगता है।

    इन्होंने जीता था पहला गोल्डन ग्लोब :
    अगर बात की जाए भारत में पहला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने की तो यह खिताब म्यूजिक कंपोजर ए. आर. रहमान को जाता है। साल 2009 में फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के गाने 'जय हो' के लिए उन्हें ना सिर्फ गोल्डन ग्लोब बल्कि ऑस्कर पुरस्कार भी मिला था। 'जय हो' में गुलजार के लिखे लिरिक्स को ए.आर. रहमान ने अपने म्यूजिक और सुखविंदर सिंह ने अपनी आवाज से सजाया था। इसे गोल्डन ग्लोब ने बेस्ट ओरिजनल म्यूजिक स्कोर का सम्मान दिया।

    'नाटू-नाटू' के लिए रहमान ने टीम को दी बधाई :
    फिल्म 'आरआरआर' के गाने को जब गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से सम्मानित किया गया तो फिल्म के निर्देशक एस.एस. राजामौली को देशभर से बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। बधाई देने वाले सेलिब्रिटीज में 'स्लमडॉग मिलेनियर' के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने वाले ए. आर. रहमान भी शामिल थे। उन्होंने फिल्म के निर्देशक के साथ-साथ पूरी टीम को बधाई दी।

    English summary
    The song 'Naatu-Naatu' from the blockbuster film 'RRR' has been awarded the Golden Globe Award for Best Original Song. The title of winning the first Golden Globe Award in India goes to this music composer.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X