twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    फिल्मों में रोल की डिमांड पर अपना टोन्ड फिगर छोड़ इन एक्टर्स ने बढ़ाया था वजन

    |
    Cover Image

    फिल्म में रोल की डिमांड पर अक्सर एक्टर्स को बॉडी और ऐब्स बनाते हुए, कभी एक्ट्रेसेस को बिकीनी फिगर बनाते हुए देखा जाता है। लेकिन कई किरदार ऐसे भी होते हैं, जिनमें में टोन्ड बॉडी नहीं बल्कि वजनदार और भारी शरीर ही रोल की मांग होती है। ऐसे रोल्स के लिए भी एक्टर्स कभी समझौता नहीं करते हैं। बॉलीवुड में कई एक्टर ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपना टोन्ड फिगर छोड़कर किरदार की मांग पर अपना वजन बढ़ाया है। इस लिस्ट में ऋतिक रोशन से लेकर सलमान खान और कृति सेनन जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

    आमिर खान :

    आमिर खान :

    फिल्म 'दंगल' में आमिर खान ने कुश्तीबाज बबीता और गीता फोगाट के पिता का किरदार निभाया था। इस किरदार की मांग को पूरा करने के लिए आमिर खान ने अपना वजन बढ़ाकर 97 किलो कर लिया था।

    विद्या बालन :

    विद्या बालन :

    बॉलीवुड में विद्या बालन एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो टोन्ड फिगर के पीछे नहीं भागती हैं। लेकिन फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' में विद्या ने अपना वजन और भी ज्यादा बढ़ाया था। इस फिल्म के लिए विद्या बालन ने अपना वजन 20 किलो तक बढ़ा लिया था।

    सलमान खान :

    सलमान खान :

    बॉलीवुड के चुनिंदा एक्टर्स में से सलमान खान हैं, जो करियर के शुरू से ही अपनी बॉडी पर काम करते आ रहे हैं। सलमान खान ने भी फिल्म 'सुल्तान' के लिए 15 किलो तक वजन बढ़ा लिया था। सलमान ने बाद में कहा भी था कि पहले वजन बढ़ाना और फिर घटाना काफी कष्टकारी रहा।

    भूमि पेडनेकर :

    भूमि पेडनेकर :

    फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में सेक्सी फिगर के लिए चर्चा में आयी बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपनी डेब्यू फिल्म 'दम लगा कर हईशा' के लिए वजन बढ़ाया था। भूमि ने इस फिल्म के लिए अपना वजन बढ़ाकर करीब 90 किलो तक कर लिया था।

    अभिषेक बच्चन :

    अभिषेक बच्चन :

    फिल्म 'बॉब विश्वास' के लिए जूनियर बच्चन अभिषेक बच्चन ने अपना वजन बढ़ाया था। इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन ने अपना वजन बढ़ाकर करीब 100 किलो तक कर लिया था।

    ऋतिक रोशन :

    ऋतिक रोशन :

    फिल्म 'सुपर 30' के लिए ऋतिक रोशन ने अपना वजन काफी बढ़ा लिया था। इस फिल्म के लिए ऋतिक ने अपना वजन 20 किलो से ज्यादा बढ़ा लिया था।

    निम्रत कौर :

    निम्रत कौर :

    निम्रत कौर ने फिल्म 'दसवीं' के लिए अपना वजन बढ़ाया था। इस फिल्म में निम्रत कौर ने एक हरियाणवी राजनेता का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए निम्रत कौर ने 15 किलो तक वजन बढ़ाया था।

    कृति सेनन :

    कृति सेनन :

    फिल्म 'मिमी' के लिए कृति सेनन ने अपना वजन बढ़ा लिया था। इस फिल्म के लिए कृति ने अपना वजन 15 किलो तक बढ़ाया था। फिल्म में कृति ने एक सरोगेट मां का किरदार निभाया था।

    English summary
    There are many characters too, in which not a toned body but a heavy body is demanded for the role. Actors never compromise even for such roles. There are many actors in Bollywood who, leaving their toned figure, have increased their weight on the demand of the character.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X