twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    These actors did not give a single hit film : इन एक्टर्स ने 2022 में नहीं दी एक भी हिट फिल्म

    |
    Ranveer Singh

    कोविड काल से पहले और इसके बाद में फिल्म दर्शकों के टेस्ट में बड़ा बदलाव आया है। कुछ साल पहले तक जिन मुद्दों या एक्टर्स की फिल्मों को फैंस ने हाथो-हाथ लिया था, अब उन्हीं मुद्दों या एक्टर्स की फिल्मों को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है। साल 2022 खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी रह गये हैं लेकिन कई बॉलीवुड एक्टर्स ने इस साल एक भी हिट फिल्म नहीं दिया है जबकि इस साल से पहले उनकी अंतिम रिलीज फिल्म सुपरहिट हुई थी।

    Year End recap में बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में जानते हैं, जो इस साल एक हिट फिल्म के लिए तरसते नजर आए :

    अक्षय कुमार :

    अक्षय कुमार :

    साल 2019 में अक्षय कुमार ने बैक टू बैक 4 हिट फिल्में देकर रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन इस साल अक्षय कुमार एक हिट फिल्म के लिए तरसते नजर आए। साल 2022 में अक्षय कुमार की 5 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इनमें से 4 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी। वहीं 1 फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई और वह भी बुरी तरह से पीट गयी। इस साल अक्षय कुमार की जो फिल्में डिजास्टर साबित हुई उनमें, 'सम्राट पृथ्वीराज', 'बच्चन पांडे', 'रक्षाबंधन', 'रामसेतु' और 'कठपुतली' शामिल है।

    कंगना रनौत :

    कंगना रनौत :

    कोरोना काल का कंगना रनौत के करियर पर कोई असर नहीं पड़ा। कंगना कोरोना काल से पहले से ही एक अदद हिट फिल्म के लिए तरस रही हैं। इस साल भी कंगना हिट फिल्म के लिए तरसती नजर आयी। कंगना की इस साल सिर्फ 1 फिल्म 'धाकड़' रिलीज हुई जो उनके करियर का सबसे बड़ा डिजास्टर साबित हुआ। इस फिल्म को लेकर कंगना ने बैक टू बैक 9 फ्लॉप फिल्में दी।

    आमिर खान :

    आमिर खान :

    मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की अगर अंतिम सफल फिल्म की बात की जाए तो वह 2017 में आयी फिल्म 'सिक्रेट सुपरस्टार' थी। इससे पहले 2016 में आयी फिल्म 'दंगल' उनकी अंतिम हिट फिल्म थी। इसके बाद साल 2018 में आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' रिलीज हुई थी और इस साल रिलीज हुई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढ़ा' डिजास्टर साबित हुई।

    आयुष्मान खुराना :

    आयुष्मान खुराना :

    हमेशा अलग-अलग विषयों पर फिल्में बनाकर आयुष्मान खुराना अपने फैंस का दिल जीतते रहते हैं। लेकिन आयुष्मान की पिछली कई फिल्में लगातार फ्लॉप होती रही हैं। इस साल आयुष्मान भी एक हिट फिल्म के लिए तरसते नजर आए। आयुष्मान की पिछली 4 फिल्में 'चंडीगढ़ करे आशिकी', 'अनेक', 'डॉक्टर जी' और 'एन एक्शन हीरो' असफल रही।

    रणवीर सिंह :

    रणवीर सिंह :

    रणवीर सिंह की कॉमेडी और एक्शन दोनों ही प्रकार की फिल्में उनके फैंस को पसंद आती हैं। लेकिन साल 2022 रणवीर सिंह के लिए कुछ खास नहीं रहा। इस साल रणवीर सिंह की रिलीज हुई फिल्म 'जयेश भाई जोरदार' को दर्शकों ने नकार दिया था। इससे पहले रणवीर सिंह की फिल्म '83' भी दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रही। जल्द ही रणवीर की नयी रिलीज होने वाली फिल्म 'सर्कस' से उनके फैंस को काफी उम्मीदें हैं।

    राजकुमार राव :

    राजकुमार राव :

    2018 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'स्त्री' के बाद राजकुमार राव ने सफलता का मुंह नहीं देखा है। इस साल राजकुमार राव भी एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए। राजकुमार राव ने बैक टू बैक 8 फ्लॉप फिल्में दी है। राजकुमार की फ्लॉप फिल्मों में 'हिट : द फर्स्ट केस', 'बधाई दो', 'रुही' शामिल है।

    English summary
    Till a few years ago, the films of the actors or issues which were taken up by the fans, now the same issues or films of the actors have been completely rejected by the audience. Only a few days are left for the year 2022 to end, but many Bollywood actors have not given a single hit film this year.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X