Just In
- 1 hr ago
Alia Bhatt और Katrina Kaif पहुंची इस निर्देशक के घर, इस फिल्म को लेकर शुरु हुईं चर्चाएं?
- 2 hrs ago
Stardust Award: कार्तिक आर्यन से लेकर रेखा और वाणी कपूर तक, रेड कार्पेट पर स्टार्स ने लगाया ग्लैमर का तड़का
- 4 hrs ago
Pathaan Day 4 Box Office- पठान के धमाके से हिला बॉलीवुड, चौथे दिन ही बन गया ये दमदार रिकॉर्ड!
- 5 hrs ago
मां के निधन से बुरी तरह टूटीं राखी सावंत, मीडिया के कैमरों के साथ जमकर रोईं और..
Don't Miss!
- Lifestyle
सिर्फ भूख ही नहीं, इन वजहों से भी लगातार रोते रहते हैं शिशु
- News
IPL में मिलता है 14.25 करोड़, बल्ले से मचाता है तबाही, टीम से बाहर होने पर गम में डूबा यह खिलाड़ी
- Finance
पैसे की बात : 1 फरवरी को आएगा Budget, उसी दिन से लागू होंगे कई बड़े बदलाव
- Technology
बेस्ट बैटरी बैकअप के साथ आने वाले स्मार्टफोन, Galaxy, Motorola, Poco के साथ बहुत कुछ
- Education
Career In Master in Physiotherapy MTP 2023: मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी एमपीटी में कैसे बनाएं करियर
- Automobiles
इस बाइक की पहली सर्विस का खर्च एक एसयूवी से भी ज्यादा, बिल की तस्वीर हो रही वायरल
- Travel
पार्टनर के साथ घूमने के लिए ये हैं भारत की पांच सबसे अच्छी जगहें
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
बॉलीवुड में बनी ये 5 फिल्में जो दिखाती है दिलवालों की दिल्ली वाला रोमांस
बॉलीवुड में पिछले कई सालों में कई रोमांटिक फिल्में बनी हैं जो किसी ना किसी बड़े शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता या फिर किसी दूसरे शहर को आधार कर बनायी गयी है। लेकिन बात अगर रोमांस की हो रही हो तो दिल्ली वालों का रोमांटिक अंदाज ही सबसे जुदा होता है। कहा जाता है कि दिल्ली की गलियों में रोमांस दिखता है। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जो दिल्ली वालों के रोमांटिक अंदाज को बयां करती हैं।
आइए आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं जो दिल्ली के बैकग्राउंड पर बनायी गयी है

दिल्ली 6 :
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जिस फिल्म का आ रहा है वह 'दिल्ली 6' है। अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'दिल्ली 6' उन चुनिंदा फिल्मों में से है जिसमें पुरानी दिल्ली को बखूबी दिखाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था। फिल्म में पुरानी दिल्ली के कई आईकॉनिक जगहों जैसे जामा मस्जिद, चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, यहां तक कि दिल्ली की गलियों और सर्दी के मौसम में छतों पर मसालों को सुखाने की पुरानी आदत जैसी कई चीजों को दिखाया गया था।

विकी डोनर :
डायरेक्टर सुजीत सरकार की फिल्म 'विकी डोनर' में आयुष्मान खुराना ने दिल्ली के एक लड़के की भूमिका निभाई थी। फिल्म में दिल्ली की दुर्गा पूजा को बड़ी खूबसूरती के साथ दिखाया गया था। फिल्म आयुष्मान खुराना और यामी गौतम की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों की लव स्टोरी के साथ-साथ दिल्ली की स्ट्रीट फूड, कनॉट प्लेस और कई आईकॉनिक जगहों को खूबसूरती के साथ उभारा गया था।

रंग दे बसंती :
राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म 'रंग दे बसंती' दिल्ली की गलियों की खाक ना छानकर यह दिल्ली यूनिवर्सिटी पर आधारित होती है। इस फिल्म की शुरुआत के कुछ दिनों की शूटिंग दिल्ली के अलग-अलग लोकेशन पर की गयी थी। फिल्म में आमिर खान, सोहा अली खान, आर. माधवन, शरमन जोशी और भी कई एक्टर्स ने काम किया था, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी में फैले करप्शन के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं।

रॉकस्टार :
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'रॉकस्टार' को उनके करियर के बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है। फिल्म में रणबीर के साथ नरगिस फाखरी लीड किरदार में नजर आयी थी। इस म्यूजिकल ड्रामा का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था। फिल्म की शूटिंग दिल्ली के कई आईकॉनिक जगहों सेंट स्टीफेंस कॉलेज, हजरत निजामुद्दीन, हौज खास में की गयी थी। यह फिल्म रणबीर कपूर के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी।

फुकरे :
फिल्म 'फुकरे' दिल्ली के 3 बैक बेंचर मुंडों की कहानी है। इन तीनों की दोस्ती और प्यार की कहानी को बयां करते हुए यह फिल्म आपको लोहा पुल, पुराना यमुना ब्रिज, दिल्ली यूनिवर्सिटी और कॉलेज और पुरानी दिल्ली की गलियों में ले जाती है। इस कॉमेडी फिल्म में अली फजल, ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा प्रमुख किरदारों में नजर आए थे।