twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    2023 में दांव पर लगी बॉलीवुड की इन लीड एक्ट्रेसेस की तकदीर, रिलीज होंगी कई धांसू फिल्में

    |
    Cover Image

    बीते कुछ दशकों में महिला प्रधान फिल्में उतना अच्छा व्यवसाय नहीं कर रही थी, जितनी उम्मीद थी। लोगों का मानना है कि ऐसी फिल्मों के प्रति लोगों की रुचि घटती जा रही है। इसी का नतीजा है कि फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट को गंगूबाई के किरदार में प्रशंसा तो काफी मिली लेकिन फिल्म ने सिनेमाघरों में व्यवसाय अच्छा नहीं किया। साल 2022 में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के अलावा कोई भी महिला प्रधान फिल्म नहीं टिक पायी थी। लेकिन इस साल कई ऐसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें बॉलीवुड की कई लीड एक्ट्रेसेस की किस्मत दांव पर लगी हुई है। ये फिल्में महिला प्रधान फिल्में तो नहीं है लेकिन इन फिल्मों में महिलाओं ने काफी दमदार किरदार निभाए हैं।

    आइए आपको ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं :

    मेरी क्रिसमस :

    मेरी क्रिसमस :

    फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में कैटरीना कैफ साउथ के एक्टर विजय सेतुपति के साथ नजर आने वाली है। शादी के बाद कैटरीना कैफ की 'फोन भूत' सुपर फ्लॉप साबित हुई। इस साल सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' और विजय सेतुपति के साथ 'मेरी क्रिसमस' रिलीज होने वाली है।

    मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे :

    मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे :

    सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में मिसेज चटर्जी के किरदार में रानी मुखर्जी नजर आने वाली हैं। यह एक मां के संघर्ष की कहानी बताता है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बच्चों के संरक्षण के मुद्दे को उठाता है।

    इमरजेंसी :

    इमरजेंसी :

    साल 1975 में देश में लागू हुई आपातकाल की स्थिति की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की कहानी, निर्माण और निर्देशन सभी कंगना रनौत की ही है। इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी भी नजर आने वाली हैं।

    जी ले जरा :

    जी ले जरा :

    रोड ट्रिप पर आधारित फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं। फरहान की फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की तरह ही 'जी ले जरा' महिलाओं के अलग-अलग जगह घूमने की कहानी कहती है। इस फिल्म की कहानी जोया अख्तर ने लिखी है।

    चकदा एक्सप्रेस :

    चकदा एक्सप्रेस :

    4 साल बाद अनुष्का शर्मा बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' के साथ फिल्मी पर्दे पर फिर से वापसी कर रही हैं। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी झूलन गोस्वामी की जीवनी पर आधारित है। इस फिल्म में रेणुका शहाणे भी प्रमुख किरदार में नजर आने वाली है।

    English summary
    In the past few decades, women-oriented films were not doing as well as expected. Many such films are going to be released this year, in which the fate of many Bollywood lead actresses is at stake. These films are not women-oriented films, but women have played very strong characters in these films.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X