twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    प्रेगनेंट थीं अमिताभ बच्चन की मां और भारत छोड़ो आंदोलन में पहुंच गईं, फिर हुआ मज़ेदार किस्सा

    |

    अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपना 78वां जन्मदिन मनाया है और अब कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में उन्होंने अपने जन्म से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा बताया। अमिताभ बच्चन ने बताया कि लोगों को पता है कि उनका असली नाम इंकिलाब रखा जाने वाला था। लेकिन इसके पीछे की कहानी पड़ी दिलचस्प है।

    अमिताभ बच्चन का जन्म हुआ है 1942 में। उस समय भारत, स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ रहा था और भारत छोड़ो आंदोलन के साथ ब्रिटिश हुकूमत को भारत छोड़ने का आह्वान किया जा रहा था। अमिताभ बच्चन थे अपनी मां तेजी बच्चन के गर्भ में।

    teji-bachchan-was-pregnant-with-amitabh-bachchan-and-went-to-quit-india-movement-rally

    तेजी बच्चन 8 माह की गर्भवती थीं और वो इलाहाबाद के चौक पर जाकर भारत छोड़ो रैली में शामिल हो गईं। लोगों ने उन्हें वहां देखा तो हरिवंश राय बच्चन को बताया। बाद में मज़ाक में कहा गया कि अमिताभ बच्चन का नाम इंकिलाब रख दिया जाए क्योंकि तेजी बच्चन चौक पर इंकिलाब ज़िंदाबाद के नारे लगा रही थीं।

    लेकिन फिर अमिताभ बच्चन का जन्म हुआ और महान कवि सुमित्रानंदन पंत ने जब उन्हें देखा तो कहा कि इसका नाम अमिताभ होना चाहिए। और अमिताभ बच्चन का नाम तय हो गया।

    English summary
    Amitabh Bachchan narrated why he was about to be named Inquilab and how his mother went to Quit India movement rally while she was pregnant.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X