twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सुरेखा सिकरी का यादगार सफर: थियेटर, टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक, 4 दशक के करियर में जीते 3 नेशनल अवार्ड

    |

    थियेटर से लेकर टेलीविजन और फिल्मों में काम कर चुकीं दिग्गज अभिनेत्री सुरेखा सीकरी ने 16 जुलाई को आखिरी सांसे लीं। 75 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। सुरेखा कई महीनों से बीमार थीं। उन्होंने पिछले साल ब्रेन स्ट्रोक भी झेला था। सुरेखा सीकरी के मैनेजर ने उनके निधन की सूचना देते हुए कहा है कि दो ब्रेन स्ट्रोक के बाद से वो कई तरह की दिक़्क़तों से जूझ रही थीं।

    अभिनेत्री के जाने से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शोकग्रस्त है। अपने 4 दशक से ज्यादा लंबे करियर में सुरेखा सीकरी ने कई यादगार किरदार निभाए। उनके किरदारों के लंबाई भले कभी लंबी, कभी छोटी होती रही, लेकिन वह हमेशा प्रभावी रहीं।

    सुरेखा सीकरी

    'तूफान' फिल्म रिव्यू'तूफान' फिल्म रिव्यू

    सुरेखा सीकरी ने साल 1978 में फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने लगातार कई फिल्मों में काम किया। उन्हें सपोर्टिंग अभिनेत्री के लिए तीन बार राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

    English summary
    Veteran actress Surekha Sikri passes away after suffering a cardiac arrerst. In her film career of 4 decades, she has won three national awards.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X