इस साल बॉलीवुड में कई नए चेहरे एंट्री लेने वाले हैं। इनमें श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी हैं। वहीं इन दोनों को टक्कर देने वाला एक खूबसूरत चेहरा सुर्खियों में बना हुआ है। वजह है फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और ये खूबसूरत चेहरा है नई एक्ट्रेस तारा सुतारिया का। जी हां! इसी साल आने वाली फिल्म के स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से एक्ट्रेस तारा सुतारिया बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही हैं।
[Student Of The Year 2: बॉलीवुड को मिल गई दूसरी आलिया भट्ट, रिलीज से पहले ही सबकी फेवरिट]
हालांकि 22 साल की ये एक्ट्रेस पहले से ही जाना-माना चेहरा हैं लेकिन बॉलीवुड में पहली बार डेब्यू कर रही हैं। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में डेब्यू की खबरों के साथ तारा की बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हाल ही में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 तारा का फर्स्ट लुक सामने आया है। कई लोगों का मानना है कि वे इस साल की सबसे ब्लॉकबस्टर एंट्री करने वाली एक्ट्रेस साबित हो सकती हैं।
बता दें कि तारा एंटरटेमेंट इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। हालांकि वे इससे पहले कभी फिल्मों में नहीं दिखाई दी हैं। 22 साल की उम्र में तारा ने इतना कुछ कर लिया है कि आप उनके बारे में जानकर दातों तले उंगली दबा लेंगे। आगे देखें तारा की 10 बेहद खूबसूरत तस्वीरें और जानें उनके बारे में चौंकाने वाली बातें-
लेंगी एंट्री
तारा फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली हैं। इस फिल्म में उनके अलावा टाइगर श्रॉफ है और खबरें ये भी हैं कि इसी फिल्म से चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी डेब्यू कर रही हैं।
अभी से बन गए फैन
वहीं फिल्म में नाम आने से पहले ही तारा की खूबसूरती और बोल्डनेस के सभी फैन बन गए हैं। उनकी ग्लैमरस तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
ये करती हैं तारा
वे एक्टर होने के साथ-साथ डांसर और सिंगर भी हैं। तारा ने क्लासिक बैले, मॉडर्न डांस और लैटिन अमेरिकन डांसेज़ में ट्रेनिंग ली है।
चौंक जाएंगे आप
वहीं उनके बारे में हैरानी वाली बात ये भी है कि तारा 7 साल की उम्र से ही प्रोफेशनल सिंगर हैं और वे ऑपरा और अलग-अलग प्रतियोगिताओं में जाती हैं।
ऋतिक के लिए
उन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म 'गुज़ारिश' और आमिर खान की फिल्म 'तारे ज़मीन पर' में गाना गाया था।
इसलिए जाना-माना चेहरा
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत डिज्नी चैनल के साथ वीजे बनकर की थी।
डिज्नी प्रिंसेस
इस बीच उन्होंने डिज्नी के शोज़ ओये जस्सी, द स्वीट लाइफ ऑफ़ करण एंड कबीर और बेस्ट ऑफ़ लक निक्की आदि में काम किया।
तो पहले ही हो जाती एंट्री
2017 में उन्हें 1990 की फिल्म 'अलादीन' की लाइव एक्शन बनने वाली हॉलीवुड फिल्म में प्रिंसेस जैस्मिन के रोल के लिए लेने का विचार किया जा रहा था। तारा को इस रोल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था।
बेहद खूबसूरत
तारा बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। ये बात उनकी तस्वीरों में साफ नजर आती है।
सबकी छुट्टी
तारा के फैंस की मानें तो बॉलीवुड में एंट्री के बाद तारा बड़े-बड़े स्टार्स की छुट्टी कर सकती हैं।
Related Articles
#LeakedPics: 23 नवंबर तक तो ये ब्लॉकबस्टर पूरी लीक हो जाएगी, गाने के वीडियो लीक
अनन्या पांडे के इंस्टाग्राम में 8 घंटे में 98000 फॉलोर्स बढ़े, चौंकाने वाला आकड़ा
Student Of The Year 2 की पूरी कहानी, रिलीज से पहले ही पता चल गई, चौंक जाएंगे
EXCLUSIVE: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में बेटी अनन्या का पोस्टर देखकर इमोशनल हुए पापा चंकी पांडे
स्वर्गीय विनोद मेहरा के बेटे को डेट करती है स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की तारा सूतारिया, तस्वीरें
Student Of Ther Year 2: 2018 का तीसरा Dhamaka, सारा-जाह्नवी की छुट्टी, इस लड़की ने चुराई लाइमलाइट
Student Of The Year 2: बॉलीवुड को मिल गई दूसरी आलिया भट्ट, रिलीज से पहले ही सबकी फेवरिट
First LOOK: 'स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2' की स्टारकास्ट.. जबरदस्त.. पहली झलक ही धमाकेदार!
हम दोनों में से कोई एक ही HERO हो सकता है, कोई तुलना ही नहीं है
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की शूटिंग शुरु, टाइगर श्रॉफ ने शेयर की तस्वीर
पहली ही फिल्म में टाइगर के साथ रोमैंस, जाह्नवी-सारा की छुट्टी, दिल थाम कर देखें 10 Pics
टाइगर श्रॉफ का एक और Dhamaka, शुरू हो गया काउंट डाउन, 'बागी' के बाद बनेंगे स्टूडेंट
52 साल का हैंडसम दूल्हा, 27 साल की दुल्हन, वायरल हो गई मिलिंद-अंकिता की शादी.. देखें Pics