सोनम कपूर इन दिनों आनंद आहूजा के साथ शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां एक तरफ इस शादी को लेकर पूरा बॉलीवुड एक्साइटेड है वहीं दूसरी तरफ माना जा रहा है कि कपूर खानदार की ये शादी बॉलीवुड की सबसे महंगी शादी हो सकती है। दोनों बॉलीवुड के हॉट कपल बन चुके हैं। दूसरी तरफ प्यार में पड़े इस कपल की कैमिस्ट्री भी कमाल दिखाई देती है।
[सबसे महंगी शादी की तैयारी शुरू, सुपरहॉट जोड़ी, जानें गेस्ट से लेकर वेन्यू तक Details]
सोनम कपूर बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश डीवा मानी जाती हैं। ऐसे में जाहिर है कि सबकी खास नजर उनकी ड्रेसेस पर रहेगी। वहीं दूसरी तरफ पहले भी फिल्मों और फोटोशूट में नजर आ चुका है कि सोनम ट्रेडिशनल इंडियन ड्रेसेस में कितनी खूबसूरत लगती हैं उन पर वेस्टर्न कपड़े भी उतने ही फबते हैं। ऐसा कहना नामुमकिन है कि उन पर किसी भी तरह की ड्रेस खराब लगेगी।
आपको बता दें कि हर तरह की ड्रेसेस में खूबसूरत नजर आने वाली सोनम कपूर बिकिनी में उतनी अच्छी नहीं लग पाती। ये उनकी बिकिनी तस्वीरें साबित कर चुकी हैं। वहीं इनमें से कई एक्ट्रेसेस बिकिनी को लेकर ट्रोल भी हो चुकी हैं। वहीं सिर्फ सोनम ही नहीं बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस बिकिनी में हॉट और सेक्सी नहीं बल्कि बल्कि बेहद खराब नजर आई हैं। आगे देखें ऐसी ही एक्ट्रेसेस की तस्वीरें-
आलिया भट्ट
इस लिस्ट में पहला नाम तो आलिया भट्ट का ही आएगा क्योंकि कोई भी एक्ट्रेस बिकिनी पहन कर मासूम और क्यूट तो नहीं लगी होगी आलिया की तरह।
काजोल
सॉरी काजोल..शायद आप भी अपनी तस्वीर देखकर सोचें कि मैने ऐसा क्यों किया।
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ एक बार रणवीर कपूर के साथ वेकेशन में तो एक बार बार देखो में बिकिनी में आ चुकी हैं और दोनों ही टाइम वो सेक्सी तो क्या खूबसूरत भी नहीं लग पाईं।
ईशा देओल
धूम में ईशा का भी यह लुक बेहद अजीब था।वो अच्छी तो नहीं लग रही थीं।
रिचा चड्ढा
रिचा चड्डा भी इस लुक में अच्छी तो नहीं लगीं और ना सेक्सी ही लग पाईं।
तनुश्री दत्ता
तनुश्री दत्ता के इस कपड़े को बिकिनी कहना भी शाहद गलत होगा। तनुश्री के इस लुक को देखकर लग रहा है मानों वो डिस्को जाने निकली थी लेकिन गलती से समुद्र किनारे पहुंच गईं।
राखी सावंत
राखी सावंत की माया राखी सावंत ही जानें।
श्रीदेवी
श्रीदेवी ने भी अपनी एक फिल्म में बिकिनी में कुछ ऐसी लगी थीं।
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत हैं लेकिन बिकीन उन्हें भी सूट नहीं करती।
Related Articles
आलीशान ईवेंट- चमकते सितारे- अरबों का खर्चा, 2018 में 7 Dhamake, तैयार हो जाइए
सबसे महंगी शादी की तैयारी शुरू, सुपरहॉट जोड़ी, जानें गेस्ट से लेकर वेन्यू तक Details
#SonamKaSangeet: संगीत की प्रैक्टिस करवा रही हैं फराह खान, इन गानों पर हो रही तैयारी
सोनम कपूर की शादी कि डेट हुई तय, ऐसे चल रही है शादी की तैयारियां
खूब जमेगा रंग जब एक साथ इस गाने में करीना कपूर और सोनम कपूर लगाएंगी ठुमके
कठुआ रेप केस: फरहान, सोनम और ऋचा चढ्ढा समेत भड़के बॉलीवुड स्टार्स, कर डाली न्याय की मांग
एक और बड़ी फिल्म का Dhamaka, अगले हफ्ते आ रही हैं करीना कपूर, तारीख लिख लीजिए
इस महीने होगी सांवरिया गर्ल सोनम कपूर की शादी, तारीख याद कर लीजिए
सोनम कपूर ने दिया दत्त बायोपिक को JHATKA, ठीक फिल्म रिलीज़ से पहले!
सोनम कपूर का हाल-ए-दिल, कहा आनंद पास होता है तो खुश रहती हूं
शाहिद कपूर ने सोनम कपूर पर साधा निशाना, कुछ इस तरह
सोनम कपूर की शादी, उदयपुर नहीं ये होगी जगह और तारीख भी फाइनल
बिकिनी में सनी लियोन की HOT तस्वीर, शेयर करते ही हुआ बवाल, संभल कर देखें