twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बॉलीवुड की इन फिल्मी गानों के साथ मकर संक्रांति पर लड़ाएं अपनी प्यार की पेंच

    |
    Kai Po Che

    बॉलीवुड की सबसे बड़ी खासियत ही रही है कि हर मौके के लिए इसके पास गानों की कमी नहीं होती है। फिर चाहे मदर्स डे पर अपनी मां को स्पेशल फील करवाना हो या फिर रक्षाबंधन पर भाई-बहनों के आपसी प्यार को जताना हो। बात जब प्यार की पेंच लड़ाने की हो तब भी सबसे पहले बॉलीवुड के हिंदी गानों की ही याद आती है। मकर संक्रांति के मौके पर घर की छतों पर पतंगबाजी और लोहड़ी के गीतों को लेकर बॉलीवुड में कई गाने बच चुके हैं। ऐसी कई फिल्में भी हैं, जिनमें बड़ी ही खूबसूरती के साथ मकर संक्रांति और लोहड़ी के त्योहार को दिखाया गया है।

    आइए आपको ऐसे कुछ गानों के बारे में बताते हैं जिन्हें मकर संक्रांति के मौके पर अपनी प्ले लिस्ट में जरूर शामिल करें :

    रुत आ गयी रे :

    रुत आ गयी रे :

    फिल्म '1947 : अर्थ' में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और नंदिता दास पर फिल्माया गया गाना 'रुत आ गई रे, रुत छा गई रे' आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा होता है। इस गाने में मकर संक्रांति के मौके पर आमिर खान, नंदिता दास को पतंग उड़ाना सिखाते नजर आ रहे हैं। इस गाने को जावेद अख्तर ने लिखा था और म्यूजिक ए.आर. रहमान का है। पतंगबाजी के इस बेहतरीन गाने को सुखविंदर सिंह ने गाया है।

    ढील दे दे रे भईया :

    ढील दे दे रे भईया :

    गुजराती परिवेश में बनी फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में सलमान खान और ऐश्वर्या राय को आखिरी बार देखा गया था। फिल्म के गाने 'ढील दे, ढील दे दे रे भईया' के दौरान सलमान खान, ऐश्वर्या राय के परिवार के साथ पतंगबाजी की प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं। यह गाना पतंगबाजी के दौरान आपकी स्पिरीट को ऊंचा रखता है। मकर संक्रांति के दौरान इस गाने को अपनी प्ले लिस्ट में रखना बिल्कुल ना भूलें।

    मांझा :

    मांझा :

    फिल्म 'काई पो चे' मकर संक्रांति के दौरान गुजरात में मनाये जाने वाले त्योहार उत्तरायण के इर्द-गिर्द बुना हुआ है। इस फिल्म के गीत 'मांझा' को काइट फाइट के दौरान फिल्माया गया था। यह फिल्म चेतन भगत के नॉवेल 'द थ्री मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ' पर आधारित है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, अमित सध और राजकुमार राव ने मुख्य किरदार निभाए थे। 'मांझा' गाने में अमित त्रिवेदी का म्यूजिक है और इस गाने को स्वानंद किरकिरे ने लिखा है।

    अंबरसरिया :

    अंबरसरिया :

    फिल्म 'फुकरे' का गाना 'अंबरसरिया' उस जमाने की याद दिलाता है जब लोग पतंग पर अपने संदेश लिखकर उसे अपने मोहल्ले वाले प्यार तक पहुंचाते थे। हालांकि यह काम मिलेनियल्स से पहले वाले जमाने में ही हुआ करता था। लेकिन सोना महापात्रा की आवाज में सजा यह गाना पतंगबाजी की उन पुरानी यादों को फिर से ताजा कर सकता है। इस गाने को मुन्ना धीमान ने लिखा है।

    उड़ी उड़ी जाए :

    उड़ी उड़ी जाए :

    चाहे नवरात्री के मौके पर गरबा हो या मकर संक्रांति पर पतंगबाजी की प्रतियोगिता, फिल्म 'रईस' का गाना 'उड़ी उड़ी जाए' हर मौके पर फिट बैठता है। इस गाने में शाहरुख खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली। इस गाने को जावेद अख्तर ने लिखा है और फिल्म का म्यूजिक राम संपत ने दिया है। इस गाने को सुखविंदर सिंह, भूमि त्रिवेदी और करसन सगठिया ने गाया है।

    English summary
    On the occasion of Makar Sankranti, many songs have survived in Bollywood regarding kite flying on the roofs of houses and Lohri songs. There are also many films in which the festivals of Makar Sankranti and Lohri have been shown beautifully.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X