Just In
- 3 min ago
शादी के बाद वरुण धवन की पहली ट्विट- बधाइयों के लिए फैंस को कहा धन्यवाद, शेयर की शादी की PHOTOS
- 11 min ago
सलमान खान ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दिया ये खास संदेश, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ!
- 26 min ago
अंकिता लोखंडे की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों ने फैंस को चौंकाया, ब्वॅायफ्रेंड विकी जैन से गुपचुप शादी !
- 1 hr ago
वरुण धवन के बाद, अब श्रद्धा कपूर भी जल्द लेंगी सात फेरे? फोटोग्राफर से साथ है अफेयर की चर्चा
Don't Miss!
- News
असम में मोटर-ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने 24 घंटे के चक्का बंद को वापस लिया
- Sports
मार्क बाउचर बोले- क्विंटन डी कॉक अभी 100 टेस्ट मैच खेल सकते हैं
- Finance
Mutual Funds : बच्चों को बना देंगी ये स्कीमें अमीर, जानिए नाम
- Education
JEE Main 2021 Correction Window: जेईई मेन्स 2021 एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने का डायरेक्ट लिंक
- Automobiles
Hyundai Cars Price Hiked: हुंडई की कारें 45,000 रुपये तक हुई महंगी, जानें क्या हैं नई कीमतें
- Lifestyle
स्टाइलिश लुक के लिए बालों में कलर के लिए करते हैं ब्लीच का इस्तेमाल, जानें इसके नुकसान
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
जब संजू बाबा से मदद मांगने पहुंचे शाहरुख खान, दिया चौंकाने वाला जवाब, आज तक नहीं भूले

इन दिनों संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म संजू को लेकर जबरदस्त चर्चाओं का दौर जारी है। हो भी क्यों न संजय दत्त की पूरी जिंदगी विवादों के बीच गुजरी है। संजू के ट्रेलर रिलीज के बाद अब संजय दत्त की निजी लाइफ से जुड़ी कई बातें धीरे-धीरे खुलकर बाहर आ रही हैं। बॉलीवुड के संजय अपनी फिल्मों और फैमिली के अलावा सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे मुंबई ब्लास्ट कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड के संजू बाबा अपनी दोस्ती के लिए भी जाने जाते हैं। संजू जिनसे भी दोस्ती करते हैं जान तक हाजिर कर देते हैं। संजय की दोस्ती की एक ऐसा ही किस्सा हम आपको सुनाने जा रहे हैं।
[Arjun Kapoor B'day: सलमान से जबरदस्त टक्कर, पहली फिल्म से सुपरस्टार, फिल्मी है इनकी कहानी]
ये किस्सा है संजय दत्त और शाहरुख खान की दोस्ती का और इस खुद संजू ने एक पुराने इंटरव्यू में सुनाया था। एक दौर था जब शाहरूख खान सुपरस्टार नहीं बने थे। वे काफी परेशान थे और संजू बाबा से मदद मांगने के लिए गए। जिसके बाद संजू ने बताया कि ''मैंने शाहरुख को बोला था कि तुझे ज़िंदगी में कुछ भी चाहिए तो मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा। मैंने उसे कहा कि ये गाड़ी भी चाहिए तो गाड़ी रख कुछ भी चाहिए रख ले। मैं तेरे परिवार की तरह हूं, तू अकेला नहीं है, मैं हूं, तेरी फैमिली हूं मैं..तेरा भाई हूं मैं''.. संजय दत्त ने बताया कि ये किस्सा काफी पुराना है। उन्होंने बताया कि "शाहरुख खान नें सबसे खूबसूरत बात ये है कि वो आज तक इस बात को भूला नहीं।"
उन्होंने बताया कि ''हालांकि मैंने ऐसा कुछ किया भी नहीं। लेकिन आज तक वो बोलता है, उसका एहसास करता है और मुझे बेहद इज्ज़त देता है।''.. हालांकि संजय दत्त की जिंदगी से जुड़ा ये किस्सा उनकी बायोपिक संजू में नहीं दिखाया जाएगा। आगे जानें संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो अहम वाकये जिनका खुलासा संजू में नहीं किया जाएगा-

संजय के लव अफेयर
ये बात तो संजय दत्त की बायोपिक में बताई गई है कि उनकी 350 से भी ज्यादा गर्लफ्रेंड्स थीं लेकिन ये गर्लफ्रेंड कौन-कौन थीं..ये फिल्म में नहीं बताया जाएगा।

टीना मुनीम
टीना मुनीम के साथ संजय दत्त का अफेयर 2 साल तक चला था। बताया जाता है कि ये संजय दत्त की जिंदगी का सबसे इंटेंस रिलेशनशिप था, जिसे टीना ने खुद तोड़ा था। ये रिलेशनशिप फिल्म मे नहीं खोला जाएगा।

रिचा शर्मा
इसके बाद उनका शादी रिचा शर्मा से हुई। इन दोनों के रिश्ते के बारे में भी ज्यादा कुछ बताया नहीं जाएगा

माधुरी दीक्षित
वहीं इस शादी के दौरान ही संजय दत्त का माधुरी दीक्षित के साथ अफेयर भी खूब चर्चा में रहा था। हालांकि ये अफेयर भी ज्यादा नहीं चला।

लीसा रे
इसी बीच रिचा शर्मा की ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई और उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ-साथ लीजा रे से भी जुड़ा। उन्होंने रिया पिल्लई से शादी की और जल्द ही तलाक भी ले लिया। फाइनली उन्हें मान्यता मिल गईं जो उनकी असली साथी बनीं। फिल्म में संजय दत्त की लव लाइफ के बारे में बात तो की गई है लेकिन पूरी तरह से इस बारे में खुलासा नहीं किया जाएगा।

गन का शौक
एक गन की वजह से संजय दत्त की पूरी जिंदगी मुसीबत में फंस गई थी। बताया जाता है कि संजय दत्त को बंदूकों का शौक था। जब उनके घर से एके 56 बरामद हुई तब उनके पास कई लाइसेंसी बंदूकें थीं। बताया जाता है कि एक बार वे अपने पाली हिल स्थित बंगले पर खुलेआम फायरिंग करने को लेकर मुसीबत में फंस गए थे।

अंडरवर्ड के साथ कनेक्शन
संजू में बी संजय दत्त के अंडरवर्ड के साथ कनेक्शन को लेकर बात की गई है लेकिन इसके बारे में सभी बातें नहीं खोली जाएंगी। बताया तो यहां तक जाता है कि उन पर अबू सलेम से गन सप्लाई लेने का भी आरोप था।

को-एक्टर्स के साथ रिश्ते
सिर्फ गर्लफ्रेंड्स ही नहीं संजय दत्त के रिश्ते बॉलीवुड के कई एक्टर्स के साथ भी बनते-बिगड़ते रहे हैं। वे गोविंदा के काफी अच्छे दोस्त माने जाते थे लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि दोनों के रिश्ते बुरी तरह बिगड़ गए। वहीं सलमान के साथ भी उनके रिश्ते कुछ ऐसे ही हैं।