Just In
- 1 hr ago
संजय लीला भंसाली की फिल्म में 2 नए चेहरे, पूनम ढिल्लों के बेटे करेंगे डेब्यू,देख लीजिए फर्स्ट लुक
- 2 hrs ago
एकता कपूर इस प्रतिष्ठित सूची में जगह बनाने वाली बनी एकमात्र महिला!
- 3 hrs ago
हिना खान की गॉर्जियस तस्वीरों ने बनाया दीवाना, लाखों लोगों ने किया लाइक!
- 3 hrs ago
अनन्या पांडे, सुहाना खान, शनाया और नव्या नवेली की तस्वीर, बचपन से अब तक इतनी बदल गईं हैं सब- PICS
Don't Miss!
- News
17 विपक्षी दलों से अलग लाइन लेगी यह पार्टी, राष्ट्रपति के अभिभाषण में होगी शामिल
- Sports
IND vs ENG: लाइव मैच देखने में आ सकती है लाखों दर्शकों को परेशानी, जानें क्या है मामला
- Automobiles
Nissan Magnite Waiting Period: निसान मैग्नाईट के इन मॉडलों की चल रही मांग, वेटिंग पीरियड 6 महीने
- Education
Martyrs Day 2021: महात्मा गांधी कैसे हुए पंचतत्व में विलीन, पूण्यतिथि पर क्यों मनाया जाता है शहीद दिवस
- Finance
शेयरों से कमाई : मिलेगा 36 फीसदी तक तगड़ा रिटर्न, जम कर बरसेगा पैसा
- Lifestyle
ज़रीन और अमायरा ने एयरपोर्ट लुक में अपने स्टाइल को किया फ्लॉन्ट
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
बॉर्डी गार्ड बने बॉबी देओल, 1..2 नहीं सलमान ने बचाया पूरे 8 स्टार्स डूबता करियर, असली सुपरस्टार
हाल ही में सलमान खान की फिल्म रेस 3 रिलीज हुई है। ये फिल्म ट्रेलर रिलीज के भी पहले से सुर्खियों में थी, जिसकी वजह थे बॉबी देओल। बॉबी देओल ने रेस 3 से धमाकेदार कमबैक किया है। इसके लिए बॉबी ने खुलकर सलमान की तारीफें कीं। उन्होंने कभी सलमान को फरिश्ता कहा तो कभी गॉडफादर.. बता दें कि रेस 3 में बॉबी देओल ने सलमान खान के बॉडी गार्ड का रोल निभाया है और इस किरदार में वे बेहद शानदार नजर आ रहे हैं। रेस 3 में बॉबी देओल को मौका देकर सलमान ने न सिर्फ उनका डूबती करियर बचाया है बल्कि फैंस के बीच खुद की रिस्पेक्ट और भी बढ़ा ली है।
[पहली फिल्म में सलमान को मिली इतनी कम फीस, अक्षय का तो और बुरा हाल, Shocking!]
बॉबी का मानना है कि अगर उन्हें सलमान रेस 3 में मौका नहीं देते तो शायद उनका करियर हमेशा के लिए डूब जाता। इन फिल्म में सलमान ने बॉबी को न सिर्फ रोल दिलाया बल्कि उनका पूरी तरह मेकओवर भी किया। सलमान की दरियादिली के बॉबी अहसानमंद नजर आते हैं और अक्सर मीडिया से बातचीत में सलमान के ही गुण गाते दिख जाते हैं।
वहीं ये पहली बार नहीं है जब सलमान ने किसी एक्टर के डूबते करियर को तिनके का सहारा दिया है। इससे पहले भी वे कई पुराने एक्टर्स के गॉडफादर बन चुके हैं। और तो और इस लिस्ट में कई एक्ट्रेसेस के नाम भी शामिल हैं। आगे जानें उन स्टार्स के बारे में जिनके डूबते करियर के लिए सलमान बने सहारा-

गोविंदा
90s में बड़े सुपरस्टार रहे गोविंदा का करियर लगभग डूबने की कगार पर था। उनकी लगातार फिल्में फ्लॉप ही हो रही थीं, इसी दौरानसलमान ने गोविंदा को अपने साथ ‘पार्टनर' फिल्म के लिए बुलाया और इस फिल्म में बिल्कुल अपने बराबर का रोल दिया।

बॉबी देओल
बॉबी का मानना है कि अगर उन्हें सलमान रेस 3 में मौका नहीं देते तो शायद उनका करियर हमेशा के लिए डूब जाता। इन फिल्म में सलमान ने बॉबी को न सिर्फ रोल दिलाया बल्कि उनका पूरी तरह मेकओवर भी किया।

अरमान कोहली
अरमान का करियर बिल्कुल ख़त्म हो गया था। सलमान के टीवी शो ‘बिग बॉस 4' में अरमान कोहली ने हिस्सा लिया और सलमान की उन पर नज़र पड़ी। सलमान ने उन्हें अपने साथ फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो' में काम दिया।

नील नितिन मुकेश
नील नितिन मुकेश को पहली ही फिल्म के बाद तारीफें तो खूब मिली लेकिन हिट फिल्में नहीं मिलीं। उनका करियर डूबने के कगार पर आ गया था तब सलमान ने उन्हें अपने साथ ‘प्रेम रतन धन पायो' में एक मौका दिया।

अश्मित पटेल
अश्मित पटेल सलमान खान के शो बिग बॉस में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए थे। जिसके बाद शुरूआत में तो बॉलीवुड में उन्हें काम मिला लेकिन बाद में ये भी फ्लॉप हो गए। बाद में सलमान ने अश्मित को अपनी फिल्म जय हो दिलवाई।

कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ को सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार क्यों किया से पहचान मिली.. दोनों के अफेयर की खबरें भी आईं। बाद में पता चला कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है, कैटरीना ने ब्रेकअप के बाद एक के बाद एक जबरदस्त फ्लॉप फिल्में दी। जिसके बाद सलमान ने कैटरीना को फिल्म टाइगर जिंदा है में मौका दिया।

डेजी शाह
डेजी शाह का भी यही हाल है। उन्होंन सलमान की फिल्म जय हो से शुरूआत की लेकिन अपनी करियर नहीं बना सकीं। हाल ही में सलमान ने उन्हें फिल्म रेस 3 में एक और मौका दिया है।

सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी भी 90s के उन स्टार्स में से हैं जिन्हें अब फिल्में नहीं मिलतीं।सुनील शेट्टी को भी सलमान ने अपनी फिल्म जय हो में मौका दिया।