twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सलमान खान की ऑनस्क्रीन भाभी को फिल्मों में इसलिए कभी हीरोइन का नहीं मिला रोल, सालों बाद बतायी वजह

    |
    Renuka Shahane Salman khan

    90 के दशक का सबसे पारिवारिक फिल्म की बात अगर पूछा जाए तो इसमें सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' जरूर शामिल होता है। फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी बनायी गयी थी। वहीं इस फिल्म में सलमान खान की भाभी के किरदार में रेणुका शहाणे और बड़े भाई का किरदार मोहनीश बहल ने निभाया था। इस फिल्म में हर एक किरदार को काफी सोच-समझकर ही कास्ट किया गया था। यहां तक कि फिल्म में पप्पी टफी की भी अपनी अलग भूमिका थी। राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' सुपरहिट साबित हुई और फिल्म से जुड़े हर एक एक्टर को इसका फायदा मिला। लेकिन इस फिल्म में सलमान खान की भाभी का किरदार निभाने वाली रेणुका शहाणे को इस फिल्म की वजह से ही कभी भी लीड हीरोइन का रोल नहीं मिल सका। इस बात का खुलासा सालों बाद रेणुका ने खुद किया है।

    एक इंटरव्यू के दौरान रेणुका शहाणे ने बताया कि फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में उन्हें कास्ट करने से पहले ही सूरज बड़जात्या के पिता राजकुमार बड़जात्या ने उन्हें चेतावनी दे दी थी। उन्होंने कहा कि अगर रेणुका ने इस फिल्म में काम किया तो उन्हें फिर किसी फिल्म में लीड एक्ट्रेस का कोई रोल नहीं मिलेगा। और राजकुमार बड़जात्या की बात सच भी हो गयी। रेणुका शहाणे ने कहा, "राज बाबूजी ने जब मुझे कास्ट किया उसी समय मुझसे कह दिया था कि तुम इंडस्ट्री में सिर्फ सेकेंड लीड यानी हीरो की भाभी या हीरोइन की बहन बनकर ही रह जाओगी। तुम टाइपकास्ट होने वाली हो। तुम इंडस्ट्री में हीरोइन बनने का जो सपना लेकर आयी हो, उसे भूल जाओ। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी मुझे समझाया था।"

    रेणुका शहाणे आगे कहती है, "मैं इस इंडस्ट्री में बहुत बड़ा कोई सपना लेकर आयी भी नहीं थी। मैं काम करते हुए चीजों को सीखना चाहती थी। अपने काम को एंजॉय करना चाहती थी। उन्होंने (राजकुमार बड़जात्या) मुझे करियर में काफी गाइड भी किया था।" रेणुका शहाणे अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए कहती है, "मैंने टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया और कई काफी अच्छे रोल किये। लेकिन टीवी और फिल्मों के बीच काफी बड़ा गैप होता है। मुझे लगा कि कुछ फिल्में मेरे लिए बने ही नहीं है। मैंने हमेशा सपोर्टिंग रोल किया और उनसे ही मैं काफी खुश रही।"

    Read more about: salman khan renuka shahane
    English summary
    If we talk about the most family film of the 90s, then Sooraj Barjatya's film 'Hum Aapke Hain Koun' definitely includes it. Every character in this film was cast very thoughtfully. But Renuka Sahane, who played the role of Salman Khan's sister-in-law in this film, could never get the role of the lead heroine because of this film. Renuka herself has disclosed this after years.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X