twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    तीसरा ब्लॉकबस्टर Dhamaka, इनके आगे बड़े-बड़े हीरो भी फेल, जानकर चौंक जाएंगे आप!

    |

    हाल ही में संजय दत्त की आने वाली फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 जबरदस्त सुर्खियों में है। इस फिल्म का पोस्टर ही इतना धमाकेदार है कि फिल्म से ऑडिएंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं। उम्मीदें बढ़ें भी क्यों न आखिरकार ये फिल्म भी तो बॉलीवुड के सुपर टैलेंटेड डायरेक्टर तिग्मांशू धूलिया की है। बॉलीवुड में ऐसे बहुत कम ही हैं जो मल्टी टैलेंटेड होने के साथ-साथ हर विधा में सुपरस्टार हैं। उन्होंने साहेब बीवी और गैंगस्टर फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्में भी डायरेक्ट की हैं और इन फिल्मों को ऑडिएंस ने ताबड़तोड़ पसंद किया है।

    [Dhoom 4: सलमान खान पहले ही OUT अब इनका पत्ता भी साफ, इन 7 स्टार्स को तगड़ा झटका]

    तिग्मांशू न सिर्फ बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर हैं बल्कि वे कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इन फिल्मों में उनके किरदार भले ही छोटे थे लेकिन इतने जबरदस्त थे कि हीरो को भी खा गए। सुपर टैलेंट से भरे इंडस्ट्री के इस स्टार और यूपी के छोरे ने अपने सफर की शुरूआत एक कास्टिंग डायरेक्टर से शुरू की थी। उन्होंने कई शानदार फिल्मों के लिए ये काम किया। डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर और एक्टर तिग्मांशु धूलिया इन तीनों विधाओं में पारंगत हैं जिसका सबूत वे अपनी सफल फिल्मों के जरिए दे चुके हैं।

    saheb-biwi-aur-gangster-3-director-tigmanshu-dhulia-is-real-star-here-is-why

    तिग्मांशु धूलिया ने 1990 में मुंबई आकर सबसे पहले कास्टिंग डायरेक्टर का काम किया। उन्होंने 'बैंडिट क्वीन' और 'द वॉरियर' जैसी फिल्मों के लिए कास्टिंग की थी। कास्टिंग डायरेक्टर के बाद तिग्मांशु ने केतन मेहता की फिल्म 'सरदार' और प्रदीप कृष्ण की 'इलेक्ट्रिक मून' में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम भी किया। तिग्मांशु ने 'दिल से' और 'तेरे मेरे सपने' में स्क्रीन राइटर का काम भी किया है। आगे जानें उनके बारे में कुछ और चौंकाने वाली बातें-

    English summary
    Saheb Biwi Aur Gangster 3 director Tigmanshu Dhulia is a real star here is why.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X