twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    BdaySpcL-असल मायने में हैं ये 'सुपरस्टार'..शब्दों के जादूगर और बादशाह!

    By Shweta
    |

    पर्दे के पीछे सालों काम करने के बाद भी काफी कम चेहरों को ही पहचान मिल पाती है। लेकिन खुशी की बात यह है कि अपने गानों और स्क्रिप्ट के लिए पॉपुलर प्रसून जोशी को आज दुनिया जानती है। एड के साथ साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अहम जगह बनाने वाले प्रसून जोशी को एड-गुरु भी कहा जाता है।

    [बॉलीवुड को मिलेगा दूसरा शाहरूख...लेकिन सलमान का चांस नहीं...]

    दो नेश्नल एवार्ड से सम्मानित प्रसून जोशी को यदि कलम का जादूगर कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। अपने गानों से कभी हमें हंसा देने वाले, तो कभी आंखे नम करने वाले यह गीतकार युवा भारत की पसंद हैं। उनके शब्दों में कुछ ऐसा जादू होता है कि बस आप सब भूल जाते हैं। एक से एक मजेदार गानों से लेकर गाने जो हर किसी को रूला दे या पल भर में रोमांटिक कर दे ये प्रसून जोशी बखूबी जानते हैं।

    आज प्रसून जोशी अपना 45 वां जन्मदिन मना रहे हैं। वो बॉलीवुड में हर किसी के फेवरिट हैं चाहे कोई एक्टर, डायरेक्टर या म्यूजिक डायरेक्टर हो। देखिए उनके सबसे बेहतरीन गानों की लिस्ट।

    दिल्ली 6 का गाना अर्जियां सारी मैं चेहरे पर लिख के लाया हूं..

    Delhi 6

    भाग मिल्खा भाग का टाइटल ट्रैक.. जिंदा है तो.. प्याला पूरा भर ले..र्जियां सारी मैं चेहरे पर लिख के लाया हूं..

    चित्तागंग फिल्म का गाना बोलो न.. बोलो न.. बोलो न.. बोलो न.. ऋतुओं को घर से निकलने तो दो..

    ब्लैक का हां मैंने छूकर देखा है.. हां मैंने छूकर देखा है हर किसी के दिलों को छू लेती है

    रंग दे बसंती का बेहद इमोशनल गाना लुका छिपी बहुत हुई.. सामने आ जा ना.. कहां कहां ढूंढ़ा तुझे, थक गई है अब तेरी मां..

    तारे जमीं पर का गाना मैं तुझे बतलाता नहीं, पर अंधेरे से डरता हूं मैं मां..शायद ही कोई हो जो सुनकर नहीं रोया हो।

    रंग दे बसंती का Energetic गाना अई साला, अभी अभी हुआ यकीन.. कि आग है मुझमें कहीं..हर कॉलेज जाने वाला आज भी गुनगुना उठता है।

    तू धूप है.. झम से बिखर.. तू है नदी.. ओ बेखबर..तारे जमीन पर का ये गाना भी जोश भरने के लिए काफी है।फिल्म के लिहाज से तो इससे बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता था।

    एई मसकअली.. मसकअली.. उड़ मसकअली.. मसकअली

    सांसो को सांसो में ढ़लने दो ज़रा.. धीमी सी धड़कन को बढ़ने दो ज़रा..प्रसून जोशी की बेहतरीन रोमांटिक गानों में से एक है।

    English summary
    Today is Prasoon Joshi's birthday. Take a look on 10 best songs of the award winning lyricist.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X