twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    काजोल- शाहरूख से लेकर.. रणबीर- दीपिका ने यही किया.. अब अजय देवगन की बारी..

    By Shweta
    |

    अगर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में स्विजरलैंड को नहीं दिखाया गया होता तो शायद स्विटजरलैंड इस कदर पॉपुलर नहीं होता। फिल्मों में लोकेशन का हमेशा से ही बहुत महत्व होता है । खासकर पिछले कुछ सालों से ये बॉलीवुड का ट्रेंड बन गया है।

    आज वर्ल्ड टुरिज्म डे है और इस मौके पर हम आपको बताएंगे कि बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जिनकी शूटिंग पर्यटन स्थलों पर की गई और फिल्म की वजह से ये जगह काफी पॉपुलर भी हुए।

    [इन्होंने शाहरूख को 'रोमांस किंग' बनाया..सलमान रहे सबसे UNLUCKY]

    इस लिस्ट में पहला दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का आएगा जिसमें स्विटजरलैंड को बहुत ही अच्छे से दिखाया गया था और इसके बाद स्विटजरलैंड में शूटिंग का सिलसिला भी जारी हुआ और लोगों को पता भी चला कि कितना खूबसूरत जगह है स्विटजरलैंड।

    ddlj

    वैसे अपने भारत में शम्मी कपूर ऐसे एक्टर हैं जिनकी फिल्मों में कश्मीर की खूबसूरती को बखूबी दिखाया गया। उन्हें कश्मीर से खासा लगाव था और उनकी अधिकतर फिल्मों की शूटिंग कश्मीर में होती थी।

    जिंदगी ना मिलेगी में दोबारा में भी स्पेन के बर्सिलोना और कोस्टा ब्रावा में इसकी शूटिंग हुई और लोगों को ये लोकेशन बहुत ही अच्छे लगे।

    ये जवानी है दिवानी में पेरिस और उदयपुर दोनों ही जगहों को बखूबी दिखाया गया।

    कल हो ना हो की वजह से न्यूयार्क के कितने ही जगह हैं जिसे लोग ऐसे ही पहचान लिए। चाहे वो ब्रिज हो जहां शाहरूख खान ने अपना सिग्नेचर पोज दिया था।

    रणबीर दीपिका की फिल्म तमाशा में भी कोरिस्का(फ्रांस) के कई जगहों पर शूटिंग की गई और वहां के बारे में लोगों ने जाना कि ये भी फ्रांस का एक खूबसूरत जगह है।

    फिलहाल तो बॉलीवुड में बुल्गारिया में शूटिंग करना नया ट्रेंड बन गया है। दिलवाले(2015) की पूरी शूटिंग बुल्गारिया में ही हुई थी और अब अजय देवगन की अगली फिल्म शिवाय की शूटिंग भी वही हो रही है।

    दोस्ताना में दुनिया के सबसे साफ शहर मियामी को दिखाया गया। पूरे फिल्म की शूटिंग वहीं की गई थी और लोगों ने भी जाना कि मियामी कितना खूबसूरत है।

    शुद्ध देसी रोमांस में भी राजस्थान को बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया। फिल्म का एक गाना भी जयपुर पर लिखा गया था। फिल्म की पूरी शूटिंग वहीं की गई थी।

    English summary
    Today is world tourism day and see the places which got popular because of bollywood movies and these places were used beautifully.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X