twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ऑस्कर 2020 में तहलका मचाने वाली फिल्म "पैरासाइट"- यहां पढ़ें फिल्म की पूरी कहानी

    |

    ऑस्कर 2020 में इस साल कोरियन फिल्म 'पैरासाइट' का धमाल रहा। बेस्ट फिल्म, बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फ़िल्म, ओरिजिनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट निर्देशन का अवार्ड हासिल करने वाली यह फिल्म पूरी दुनिया का ध्यान खुद पर आकर्षित कर रही है। यह फ़िल्म पिछले साल 30 मई को साउथ कोरिया में रिलीज़ हुई थी और बॉक्स ऑफ़िस पर बेहद सफल रही थी। कान फ़िल्म समारोह में भी पैरासाइट की चर्चा रही थी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1157 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था।

    बता दें, यह ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फ़िल्म है। इसकी कहानी कोरिया में रहने वाले एक गरीब और एक उच्च वर्गीय परिवार की है। फिल्म में समाज व्यवस्था पर तंज कसा गया है। इस फिल्म को ऑस्कर में 6 कैटेगरी में नॉमिनेट किया था, जिनमें से चार कैटेगरी में फिल्म ने अवार्ड अपने नाम कर लिया।

    इस फिल्म को डायरेक्ट किया है बॉन्ग जून हो ने। फिल्म में दिखाया गया है कि समाज में गरीबों को पैरासाइट माना जाता है, लेकिन वो सिर्फ मूल जीवन छीनने के लिए लड़ते हैं, जो उन्हें गलत नीतियों की वजह से नहीं मिल पाता। प्रतिभा होते हुए भी उन्हें अवसर नहीं प्रदान किया जाता है।

    ऑस्कर 2020: फिनीक्स ने जीता बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड, यहां जानें विनर्स की पूरी LISTऑस्कर 2020: फिनीक्स ने जीता बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड, यहां जानें विनर्स की पूरी LIST

    English summary
    South Korean film Parasite won the Oscar award for best film along with 3 awards in different category. Know the Parasite story in Hindi.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X