twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    फिल्म इंडस्ट्री में अपने 18-19 सालों के सफर को लेकर सामने आया नयनतारा का बड़ा बयान

    |
    Nayanathara

    दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने पिछले साल ही अपने लॉन्ग टर्म ब्वॉय फ्रेंड विग्नेश शिवन के साथ शादी कर लिया। शादी के कुछ महीनों के अंदर ही दोनों ने सरोगेसी के माध्यम से अपने जुड़वा बच्चों का स्वागत किया। नयनतारा ने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में करीब 2 दशक का समय बीता लिया है लेकिन उनका यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। इस बारे में हाल ही में नयनतारा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की।

    कई सुपरहिट फिल्मों में कर चुकी हैं काम :

    कई सुपरहिट फिल्मों में कर चुकी हैं काम :

    साल 2003 में नयनतारा ने मलयालम फिल्म 'मानसिनाकारे' से डेब्यू किया था। इसके बाद 2005 में उनकी तमिल भाषा में फिल्म 'आया' और साल 2006 में तेलेगु भाषा में फिल्म 'लक्ष्मी' आयी। इसके बाद नयनतारा ने एक के बाद एक कई हिट फिल्मों जैसे 'सुपर', 'श्री रामा राज्यम', 'चंद्रमुखी', 'गजनी', 'राजा रानी', 'आराम', 'आरु मुगान' और 'नेतृकान' का हिस्सा बनी। नयनतारा इस साल बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में नजर आने वाली हैं।

    18-19 सालों तक इंडस्ट्री में टिके रहना आसान नहीं :

    18-19 सालों तक इंडस्ट्री में टिके रहना आसान नहीं :

    हाल ही में दिये अपने एक इंटरव्यू के दौरान नयनतारा ने कहा, "मैंने काफी कुछ सीखा है। काफी कुछ झेलना पड़ा है। मैंने जो भी गलतियां की, सही-गलत को मिलाकर अब सब ठीक ही लगता है। यह पूरा सफर मेरे लिए सीखने का दौर था।" नयनतारा ने आगे कहा, "18-19 सालों तक एक इंडस्ट्री में टिके रहना आसान बात नहीं है। भगवान और दर्शकों ने मुझपर काफी मेहरबानी की है। समझ में नहीं आता है कि पूरी बात को खुद कैसे बयां करुंगी।"

    2011 में खोला प्रोडक्शन हाउस :

    2011 में खोला प्रोडक्शन हाउस :

    नयनतारा ने अपने डायरेक्टर पति विग्नेश शिवन के साथ मिलकर साल 2011 में एक प्रोडक्शन हाउस खोला जिसका नाम 'राउडी पिक्चर्स' है। इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कई फिल्में जैसे 'कोजांगल', 'नेतृकान', 'काथुभाकूला', 'रेन्डु कधाल' बनायी जा चुकी है।

    English summary
    Nayanthara has spent nearly 2 decades in the South Indian film industry. But her journey has not been easy at all. Nayanthara said that it is not easy to survive in the industry for 18-19 years.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X