twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    2017 के सुपर 'एक्टर', बैक टू बैक हिट्स - राष्ट्रीय पुरस्कार किया अपने नाम!

    |

    बीते साल जब दिये इंटरव्यू में अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने साफ तौर पर मुझे कहा था- हां, मैं अंडर रेटेड एक्टरों की सूची में शामिल हूं। लेकिन मुझे मलाल नहीं, अंडर रेटेड होना अच्छी बात है.. ओवर रेटेड नहीं होना चाहिए। लोग आज भी मुझे मेरी फिल्मों की वजह से जानते हैं, नाम की वजह से नहीं। बहरहाल, कहना गलत नहीं होगा कि 2017 से 2018 तक का सफर इस दमदार अभिनेता के लिए काफी बदल चुका है।

    पंकज त्रिपाठी को बेहतरीन अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार 2018 में स्पेशल अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें फिल्म 'न्यूटन' के लिए यह अवार्ड दिया गया। इस उपलब्धि उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि बतौर एक्टर अब मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

    Pankaj Tripathi

    बॉलीवुड के कुछ कलाकार ऐसे हैं, जिनकी पहचान उनके किरदार होते हैं। पंकज त्रिपाठी उन्हीं कलाकारों में शुमार हैं। गैंग्स ऑफ वसेपुर के सुल्तान हों या नील बट्टे सन्नाटा के प्रिसिंपल श्रीवास्तव.. मसान के सत्या जी या न्यूटन के आत्मा सिंह। पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड को अब तक कई यादगार किरदार दिये हैं।

    फिल्मों के चुनाव पर अभिनेता कहते हैं- फिल्म की कहानी पर तो ध्यान देता ही हूं, लेकिन यह भी मायने रखता है कि मेरा किरदार कैसा है। कुछ सालों पहले तक जो फिल्में मिलती थी, मैं साइन कर लेता था। अब मैं चुनाव करने की स्थिति में हूं। मैं वैसी फिल्में कभी नहीं करूंगा, जो मुझे बतौर कलाकार संतुष्ट ना करे।

    English summary
    Actor Pankaj Tripathi won a Special Mention for his performance in Newton, at the 65th National Film Awards on Friday. Know his popular performances till date.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X