twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    10Years: चौंकाने वाला क्लाइमैक्स, ऑडिएंस को झंकझोर कर रख दिया, एकदम शानदार फिल्म

    |

    बॉलीवुड में यूं तो हर साल एक से बढ़कर एक फिल्में आती है। कुछ हिट होती हैं कुछ फ्लॉप। वहीं कुछ ही ऐसी फिल्में होती हैं जो ऑडिएंस को हिला कर रख देती हैं और सोचने पर मजबूर कर देती हैं। ऐसी ही एक फिल्म आई थी जिसने आम आदमी की ऐसी ताकत के बारे में बताया कि खुद देखने वाले हिल गए। ये फिल्म अब तक की बेस्ट थ्रिलर फिल्मों में गिनी जाती है और आम आदमी से जुड़ी ऐसी बात आज तक किसी फिल्म में देखने को नहीं मिली है।

    [सलमान की दबंगई, अक्षय का एक्शन सब इनके आगे फेल, 10 सुपरस्टार का Dhamaka]

    हम बात कर रहे हैं 2008 में आज के ही दिन रिलीज हुई फिल्म 'अ वेडनसडे' की। नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर की इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक आम आदमी का दिमाग सटक जाता है तो वो किस हद तक जा सकता है। ऐसे सब्जेक्ट पर बनी फिल्म पहले देखने को नहीं मिली। ये फिल्म तमिल और तेलुगू फिल्मों से प्रभावित थी। नीरज पांडे द्वारा निर्देशि ये फिल्म भले ही छोटे बजट पर बनी थी लेकिन इस फिल्म ने ऑडिएंस को ऐसा झंकझोरा कि ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई कर गई।

    naseeruddin-shah-anupam-kher-film-wednesday-clocks-10-years-know-10-best-climax-film

    फिल्म की सबसे खास बात थी इसका तगड़ा क्लाइमैक्स। इस क्लाइमैक्स ने ऑडिएंस को वाकई चौंका दिया था। ऐसा शानदार क्लाइमैक्स कम ही फिल्मों में देखने को मिलता है। तो इसी बात पर आगे जानें उन फिल्मों के बारे में जिनके क्लाइमैक्स ने न सिर्फ चौंकाया बल्कि जमकर तारीफें बंटोरी।

    English summary
    Naseeruddin Shah and Anupam Kher film A Wednesday clocks 10 years know 10 best climax film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X