twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अजय देवगन ब्लॉकबस्टर- सलमान खान Flop, बंद हो जानी चाहिए ये 10 फिल्में

    |

    बॉलीवुड में फिल्में तो हर साल बनती हैं कई हिट होती हैं तो कई फ्लॉप.. वहीं बॉलीवुड में एक ट्रेंड हमेशा सुर्खियों में रहता है। ये ट्रेंड हैं सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल का ट्रेंड.. हालांकि हमेशा ऐसा नहीं होता है कि हिट फिल्मों का सीक्वल भी कमाल कर जाए। कई बार ये सीक्वल इतने बकवास होते हैं कि इन्हें ऑडिएंस तक नहीं मिलती। ऐसे ही एक सीक्वल को 4 साल हो गए हैं। ये सीक्वल कम आया कब गया किसी को पता भी नहीं चला।

    [9Years: सलमान खान की फिल्म बुरी तरह Flop, खुद भी चौंक गए दबंग, औंधे मुंह गिरीं 10 फिल्में]

    हम बात कर रहे हैं 4 साल पहले आज के ही दिन क्या कूल हैं हम के रिलीज हुए सीक्वल क्या कूल हैं हम 3 की। 2005 में आई फिल्म 'क्या कूल हैं हम' आई थी। इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया। जिसके बाद मेकर्स ने इसकी भी फ्रेंचाइजी बना डाली और सेक्स कॉमेडी के नाम पर फालतू कंटेंट देखकर ऑडिएंस ने इसे भी रिजेक्ट कर दिया। ऐसे ही एक ट्रेंड के चलते सलमान खान भी मुंहकी खा चुके हैं। उनकी फिल्म के रेस 3 को इतने निगेटिव कमेंट मिले हैं कि खुद सलमान खान भी हैरान हैं।

    kyaa-kool-hain-hum-3-clocks-4-years-know-about-franchises-that-should-stop-making-films

    जहां एक तरफ गोलमाल और हाउसफुल जैसी सुपरहिट सीक्वल सीरीज हैं वहीं दूसरी तरफ ऐसे सीक्वल भी हैं जो ऑडिएंस बुरी तरह रिजेक्ट कर चुकी है। ऐसा मालूम होता है कि कुछ फिल्में सिंगल ही अच्छी हैं उनके सीक्वल सिर्फ फिल्म को बर्बाद ही कर देते हैं। ऑडिएंस तो रिजेक्ट कर ही चुकी है। तो इसी बात पर आगे जानें ऐसी फिल्मों के बारे में जिनके सीक्वल बनाने अब बंद कर देने चाहिए।

    English summary
    Kyaa Kool Hain Hum 3 clocks 4 years know about franchises that should stop making films.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X