Just In
- 2 hrs ago
कौन बनेगा करोड़पति - ग्रांड फिनाले से पहले Sexist कमेंट के लिए अमिताभ बच्चन पर भड़के फैन्स
- 3 hrs ago
फुकरे 3 मार्च से फ्लोर पर, पुलकित सम्राट ने कंफर्म की डीटेल्स, भोली पंजाबन को किया याद
- 4 hrs ago
Pics: वरूण - नताशा की मेहंदी - उधर दुल्हन और मेहमान पहुंचे, इधर क्लीनिक के बाहर टहल रहे दूल्हे राजा
- 5 hrs ago
Review जीत की जिद- सैनिकों के जिद को जिंदा करते हैं अमित साध, सच्ची कहानी में दमदार परफॉरमेंस
Don't Miss!
- News
पंजाब: CM अमरिंदर का ऐलान- आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिजन को देंगे सरकारी नौकरी
- Sports
IND vs ENG: चेन्नई में दर्शकों को बुलाने पर TNCA का ऐतराज, खाली स्टेडियम में खेले जायेंगे मैच
- Automobiles
Tata Motors Hiked Car Prices: टाटा की कारें हुई महंगी, जानें कितनी हुई बढ़ोतरी
- Finance
Reliance Jio : तीसरी तिमाही में तेजी से बढ़ी कमाई
- Lifestyle
सुभाष चंद्र बोस जयंती: हर भारतीय को जानने चाहिए नेताजी के ये प्रेरक विचार
- Education
Army Recruitment Rally 2021: भारतीय सेना में 8वीं पास के लिए नौकरी का मौका, 24 फरवरी तक करें आवेदन
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
ये हैं साउथ के असली 'बाहुबली', ताबड़तोड़ फिल्में और रिकॉर्डतोड़ कमाई, आज भी सुपरहिट
बॉलीवुड की बात करें तो यहां हर साल लाखों करोड़ों किस्मत आजमाने आते हैं। कई हिट होते हैं तो कई फ्लॉप.. लेकिन 5 दशक पहले एक ऐसे स्टार ने बॉलीवुड में कदम रखा था जो पहले से ही सुपर स्टार था। हम बात कर रहे हैं अभिनेता कमल हासन की। कमल हासन साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थे और जब उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया तो बस तबाही मचा दी। इंडस्ट्री के ये सुपरस्टार आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। हिंदी सिनेमा हो या साउथ का सिनेमा..इनकी फैन फॉलोइंग दोनों तरफ काफी अच्छी है। हर कोई इनको सलाम करता है।
[Leak हो गया जीरो का क्लाइमैक्स, सबसे बड़ा दीवाली Dhamaka, चौंकाने वाला खुलासा]
पिछले 50 सालों से सिनेमा जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले कमल हासन का आज जन्मदिन है। कमल हासन 4 नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं। तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और हिन्दी फिल्मों में वो काम कर चुके हैं और कर रहे हैं।ये अपने आप में बहुत बड़ी बात है और साथ ही कमल सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि पटकथा लेखक, निर्माता, निर्देशक, गीतकार, पार्श्व गायक और कोरियोग्राफर भी हैं।
जी हां वो क्लासिकल डांस भी सीखे हुए हैं। हम आज उनके फिल्मी लाइफ से जुड़ी कुछ अजीब ट्रेजेडी लेकर आए हैं। जी हां ये महज इत्तेफ़ाक हैं लेकिन आप भी इन्हें पढ़िए।

साइको किलर
साल 2006 में कमल हसन की फिल्म आई थी "Vettaiyadu Vilayadu", जिसमें दो किरदार थे, इलामरन और अमुदान, दोनों ने मनोविकृति किलर की भूमिका निभाई थी। फिल्मों में तो ठीक था, लेकिन इसी स्थिति ने असल जीवन में लोगों को दहला डाला। फिल्म रिलीज के ठीक 3 महीने बाद, नोएडा सीरियर किलिंग लाइमलाइट में आया था।

स्वाइन फ्लू
कमल हसन की फिल्म "Dasavatharam" तो शायद हम सबने देखी है। फिल्म ने सफलता के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, और कमल हसन ने इस फिल्म में कमाल का अभिनय भी किया था। लेकिन क्या आपको याद है कि इस फिल्म में हसन ने एक वायरस का जिक्र किया था, जो हवा के जरिए फैलता है और ठीक एक साल बाद 2009 में, देश स्वाइन फ्लू से जूझा था। खैर, अगर इन इत्तेफ़ाकों को छोड़ दिया जाए, तो इस सुपरस्टार की फिल्में हमेशा दर्शकों का मनोरंजन करते आई हैं, करती रहेंगी।

करोड़ों का हुआ था नुकसान
आप सबको शायद याद हो, साल 1996 में देश के हजारों लोगों को फाइनेंस कंपनियों ने चिट किया था। और देश में यह मामला काफी उभर कर आया था। लेकिन आपको बता दें, 1994 में आई अपनी फिल्म 'महानदी' में कमल हसन ने बिल्कुल यही स्थिति दिखाई थी। मतलब लगभग 2 साल पहले।

गोधरा कांड
2000 में आई कमल हसन की फिल्म 'हे राम' ने काफी लोकप्रियता कमाई थी। इस फिल्म में हसन के साथ रानी मुखर्जी थी। वहीं, हे राम में कमल हसन ने हिंदू-मुस्लिम दंगों के कुछ सीन रखे थे। अब यह तो सारा देश जानता है कि ठीक 2 साल बाद, यानि की 2002 में गोधरा कांड के बाद गुजरात दंगों में हजारों लोगों की जान गई थी।

सुनामी यहां से आई !
वहीं, साल 2004 में आई सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा सुनामी ने तो दुनिया को हिला कर रख दिया था। हम सबने शायद यह शब्द पहले सुना भी नहीं था। लेकिन क्या आपको पता है, साल 2003 में कमल हसन की फिल्म आई थी, "Anbe Sivam", जिसमें पहली बार सुनामी शब्द का इस्तेमाल किया गया था।

सांप्रदायिक दंगों को दिखाया
इतना ही नहीं, साल 1992 में कमल हसन की ब्लॉकबस्टर फिल्म आई थी, देवर मगन। यह फिल्म गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित थी। जिसमें कई जगह सांप्रदायिक दंगों को दिखाया गया था। और ठीक एक साल बाद 1993 में, दक्षिण के कई जिलों में सांप्रदायिक दंगे हुए थे।

सीरियल किलर
साल 1978 में कमल हसन की तमिल फिल्म 'शिवाप्पू रोजाकल' रिलीज हुई थी। इस फिल्म कमल हसन ने मनोविकृत किलर को किरदार निभाया है। यूं तो इस रोल में कमल हसन ने काफी नाम कमाया था, लेकिन ठीक एक साल बाद देश में एक 'साइको रमन' नाम का किलर गिरफ्तार किया गया था, जो बेहरमी से महिलाओं की हत्या कर दिया करता था।

देश में आई बेरोजगारी
साल 1998 में कमल हसन की एक फिल्म आई थी, सत्या। इस फिल्म में हसन ने एक बेरोजगार युवक का रोल किया था, साथ ही बिरोजगारी पर काफी फोकस किया था। वहीं, शायद आपको याद हो कि साल 1980-90 में देश बेरोजगारी की भीषण परेशानियों से गुजरा था।