twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अमिताभ बच्चन को सर जी नहीं बुलाया तो कादर खान हो गए थे फिल्मों से आउट, सुनाया था किस्सा

    |

    कादर खान अगर आज हमारे बीच होते तो 22 अक्टूबर 2020 को अपना 83वां जन्मदिन मना रहे होते। कादर खान को हिंदी सिनेमा से बहुत प्यार था और उन्होंने यहां जमकर काम किया। लेकिन कुछ लोग उनके दिल में कुछ ऐसी यादें छोड़ गए जो उनके मन में हमेशा टीस जगाती थीं। ऐसे एक शख्स थे अमिताभ बच्चन जिनसे दोस्ती टूटने का ज़िक्र कादर खान ने कई इंटरव्यू में किया।

    कादर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब अमिताभ बच्चन सुपरस्टार बन गए तो लोग उन्हें सर जी बुलाने लगे। कादर खान को भी ऐसा करने को कहा गया। लेकिन कादर खान ऐसा नहीं कर पाए। जिस इंसान को वो भाई और दोस्त बोलते हैं, उसे वो सर जी कैसे बुलाते?

    kader-khan-was-thrown-out-of-films-for-not-calling-amitabh-bachchan-sir-ji

    लेकिन शायद ये बात अमिताभ बच्चन को पसंद नहीं आई क्योंकि उस दौरान कादर खान के हाथ से कई फिल्में छीन ली गईं। दिलचस्प है कि अमिताभ बच्चन की एंग्री यंग मैन कादर खान के लिखे डायलॉग्स की वजह से बनी थी। मनमोहन देसाई की अमर अकबर एंथनी से लेकर प्रकाश मेहरा की ज़ंजीर तक, कादर खान ने अमिताभ बच्चन के लिए लगातार डायलॉग्स लिखे थे।

    लेकिन सर जी वाले किस्से के बाद उन्हें खुदा गवाह से निकाल दिया गया। गंगा जमुना सरस्वती भी उन्होंने आधी लिखी, आधी छोड़ दी। एक और इंटरव्यू में कादर खान बताते हैं कि कुली के सेट पर अमिताभ बच्चन कादर खान की फिल्म अनाउंस करने वाले थे जिसके हीरो अमिताभ बच्चन थे। लेकिन फिर कुली के सेट पर अमिताभ बच्चन का एक्सीडेंट हुआ और उन्हें ठीक होते एक अरसा निकल गया।

    इसके बाद अमिताभ बच्चन ने राजीव गांधी की सरकार के दौरान, राजनीति में हाथ आज़माया। लेकिन यही अमिताभ बच्चन से जब कादर खान ने राजनीति के बारे में सलाह ली थी तो अमिताभ बच्चन ने कादर खान को साफ शब्दों में राजनीति से दूर रहने की सलाह दी थी। इसके बाद दोनों के रिश्तों में खटास आ गई। जानिए कादर खान के बारे में कुछ और दिलचस्प बातें -

    English summary
    Amitabh Bachchan was called Sir Ji and Kadar Khan refused to address him as Sir. He was thrown out of films. While it was dialogues written by Kader Khan which made Amitabh Bachchan superstar.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X