twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    IMDb पर 2021 की बेस्ट फिल्में: ब्रदर्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय कुमार ने मारी बाज़ी, केवल एक फिल्म से पीछे

    |

    इस साल बॉलीवुड में दो फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता। सूर्यवंशी ने जहां थिएटर की रौनक लौटाई तो वहीं ओटीटी पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरशाह ने तिरंग के ज़रिए इंटरटेनमेंट का ऐसा रंग चढ़ाया कि अभी भी फैन्स सिद्धार्थ मल्होत्रा के देशभक्ति अंदाज़ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

    शेरशाह ने इस साल हर लिस्ट में टॉप किया है और अब IMDB ने साल 2021 में अपनी फिल्मों की एक लिस्ट जारी की है और इस लिस्ट में भी शेरशाह टॉप पर है।

    imdb-top-10-films-of-the-year-shershah-sooryavanshi-follow-jai-bhim-brothers-sidharth-akshay-rule

    हालांकि, IMDB ने टॉप 10 भारतीय फिल्मों की लिस्ट जारी की है जिसमें पहले नंबर पर है जय भीम। कुछ फिल्में साल भर गूगल पर सर्च होती रहीं। कुछ फिल्में इसलिए सर्च हुईं क्योेंकि उनके रिलीज़ होने के बाद दर्शकों ने इस पिल्म को ज़बरदस्त वर्ड ऑफ माउथ दिया। इस लिस्ट में सबसे ऊपर रही तमिल फिल्म जय भीम। एक्टर सूर्या की ये फिल्म समाज की वर्ण व्यवस्था पर चोट करती है।

    जानिए IMDB की टॉप हिंदी फिल्मों की लिस्ट

    नंबर 1 - शेरशाह

    नंबर 1 - शेरशाह

    नंबर 1 स्थान पर रही सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका में दिखाई दिए थे जो कारगिल वार में शहीद हो गए थे। कैप्टन विक्रम बत्रा की उम्र केवल 23 साल थी।

    सूर्यवंशी - नंबर 2

    सूर्यवंशी - नंबर 2

    दूसरे नंबर पर है अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी। इसे डायरेक्ट किया है रोहित शेट्टी ने और इस फिल्म ने सही मायनों में बॉक्स ऑफिस पर दिवाली मनाई। कोरोना के बाद रिलीज़ होने वाली पहली बड़ी फिल्म सूर्यवंशी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 194 करोड़ की कमाई कर ली है।

    नंबर 3 सरदार ऊधम सिंह

    नंबर 3 सरदार ऊधम सिंह

    सरदार ऊधम सिंह, विकी कौशल की शानदार फिल्म है जहां विकी कौशल, मशहूर स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका में हैं। फिल्म में पहले इरफान मुख्य किरदार निभाने वाले थे। उनके निधन के बाद ये रोल विकी कौशल को गया।

    नंबर 4 - मिमी

    नंबर 4 - मिमी

    नंबर चार पर है कृति सैनन की फिल्म मिमी। हालांकि, इस फिल्म में ढेर सारी संभावनाएं थीं और इसने काफी हद तक निराश किया। लेकिन फिर भी इसे दर्शकों ने इसके अलग कंटेंट के लिए काफी पसंद किया था। फिल्म में कृति सैनन एक सरोगेट मां की भूमिका में थीं।

    नंबर 5 - शिद्दत

    नंबर 5 - शिद्दत

    नंबर पांच पर है सनी कौशल और राधिका मदान स्टारर शिद्दत जो कि हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई। फिल्म एक इंटेंस प्रेम कहानी थी और काफी समय बाद एक लव स्टोरी दर्शकों को काफी पसंद आई।

    हसीन दिलरूबा - नंबर 6

    हसीन दिलरूबा - नंबर 6

    तापसी पन्नू स्टारर हसीन दिलरूबा को दर्शकों से मिला जुला रिस्पॉन्स भले ही मिला लेकिन फिल्म देखी लगभग सभी ने। फिल्म एक क्राईम थ्रिलर थी जहां तापसी पन्नू का साथ दिया था विक्रांत मसीह और हर्षवर्धन राणे ने। फिल्म एक नेटफ्लिक्स ओरिजिनल थी।

    English summary
    IMDB has released a list of top 10 hindi films of 2021. While Jai Bhim tops the list, Shershah tops the hindi list.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X