twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Happy Birthday Salman Khan: साजन से बजरंगी भाईजान तक, सलमान खान की IMDb पर टॉप 10 फिल्में

    |
    happy-birthday-salman-khan-know-salman-khan-highest-rated-film-on-imdb-bajrangi-bhaijaan-to-saajan

    Happy Birthday Salman Khan: सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके फैंस से लेकर तमाम सेलेब्स उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। रात से ही सलमान के घर के बाहर फैंस का तांता लगा है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी मंजर कुछ अलग नहीं है। सलमान खान हर जगह ट्रेंड कर रहे हैं। बॉलीवुड में तीन दशक गुज़ार चुके सुपरस्टार का स्टारडम फैंस के सिर चढ़कर बोलता है।

    फिल्मी दुनिया में तीन दशक से भी ज्यादा का वक्त गुजार चुके दबंग खान ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। कुछ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही हैं, तो कुछ ने लोगों के दिलों पर ऐसा छाप छोड़ा कि आज तक कायम है। सलमान ने अपने अभिनय और स्वैग के दम पर विश्व भर में अपनी खास पहचान बनाई है।

    लिहाजा, इस खास मौके पर हम IMDb पर सलमान खान की सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं। जिसमें फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने टॉप पर जगह बनाई हुई है।

    IIFA 2023 नॉमिनेशन की पूरी लिस्टIIFA 2023 नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट

    बता दें, आईएमडीबी किसी भी मूवी, सीरीज, टीवी शो के रेटिंग और रिव्यू को जानने के लिए सबसे विश्वसनीय और प्रसिद्ध वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको नेशनल और इंटरनेशनल सिनेमा की हर तरह की फिल्मों, टीवी शोज़, सेलिब्रिटीज़, अवॉर्ड और इवेंट्स के साथ वेब सीरीज़ का पूरा-लेखा जोखा मिल जाएगा।

    यहां जानें सलमान खान की IMDb पर टॉप फिल्मों की लिस्ट-

    बजरंगी भाईजान

    बजरंगी भाईजान

    IMDb रेटिंग- 8.1

    साल 2015 में सलमान खान की इस फिल्म को IMDb पर 82 हजार लोगों ने रेटिंग दी है। कमाई के मामले में भी ये सलमान खान के करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है।

    अंदाज अपना अपना

    अंदाज अपना अपना

    IMDb रेटिंग- 8

    सलमान खान, आमिर खान, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन यह कॉमेडी फिल्मों सालों से लोगों की फेवरिट बनी हुई है। साल 1994 में आई इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था।

    कुछ कुछ होता है

    कुछ कुछ होता है

    IMDb रेटिंग- 7.6

    करण जौहर के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरूख खान और काजोल मुख्य भूमिकाओं में थे। जबकि सलमान खान और रानी मुखर्जी ने दमदार सपोर्टिंग भूमिका निभाया था।

    हम आपके हैं कौन

    हम आपके हैं कौन

    IMDb रेटिंग- 7.5

    साल 1994 में आई ये फिल्म ना सिर्फ सलमान खान और माधुरी दीक्षित की.. बल्कि बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में है। फिल्म के निर्देशक हैं सूरज बड़जात्या।

    खामोशी

    खामोशी

    IMDb रेटिंग- 7.5

    बतौर निर्देशक संजय लीला भंसाली की इस डेब्यू फिल्म में सलमान खान और मनीषा कोईराला थीं। फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी और हिट रही थी।

    हम दिल दे चुके सनम

    हम दिल दे चुके सनम

    IMDb रेटिंग- 7.5

    साल 1999 में आई संजय लीला भंसाली की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म में सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अजय देवगन मुख्य किरदारों में थे।

    बागबान

    बागबान

    IMDb रेटिंग- 7.4

    साल 2003 में आई रवि चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान ने सपोर्टिंग रोल निभाया था। अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था।

    मैंने प्यार किया

    मैंने प्यार किया

    IMDb रेटिंग- 7.3

    साल 1989 में आई हुई फिल्म मैंने प्यार किया सलमान खान और भाग्यश्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी। फिल्म के निर्देशक थे सूरज बड़जात्या।

    साजन

    साजन

    IMDb रेटिंग- 7.3

    साल 1991 में आई इस रोमांटिक फिल्म में सलमान खान, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त मुख्य किरदारों में थे। फिल्म सुपरहिट रही थी।

    तेरे नाम

    तेरे नाम

    IMDb रेटिंग- 7.2

    परफॉर्मेंस को लेकर सलमान खान की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल तेरे नाम साल 2003 में रिलीज हुई थी। सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी ये फिल्म सुपरहिट रही थी।

    English summary
    As superstar Salman Khan is celebrating his 57th birthday today, know his highest rated film on IMDb. Bajrangi Bhaijaan tops the list.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X