twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Happy Birthday: अक्षय कुमार ने 1 साल में कमाए 444 करोड़, 2020 में होगा 500 करोड़ का आंकड़ा पार !

    |

    अक्षय कुमार आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। अक्षय कुमार ने अपने करियर की शुरुआत 27 साल पहले फिल्म 'सौगंध' से की। 1967 में 9 सितंबर को अमृतसर में अक्षय का जन्म हुआ। आज 52 साल की उम्र में अक्षय को बॅालीवुड का सबसे फिट कमाऊ सुपरस्टार कहा जाता है।

    सुबह 4 बजे उठने वाले अक्षय कुमार साल में चार से अधिक फिल्में करते हैं। जहां कई स्टार्स एक फिल्म को पूरा करने में एक साल का समय बिताते हैं। अक्षय साल में अपनी फिल्मों से 400 करोड़ से अधिक की कमाई कर लेते हैं।

    Review कोल्ड लस्सी चिकन मसाला: राजीव- दिव्यांका की ये मसालेदार डिश स्वाद से भरपूर हैReview कोल्ड लस्सी चिकन मसाला: राजीव- दिव्यांका की ये मसालेदार डिश स्वाद से भरपूर है

    फोर्ब्स के मुताबिक अक्षय अपनी हर फिल्म से कम से कम 30 करोड़ से लेकर 70 करोड़ तक की कमाई कर लेते हैं। 444.77 करोड़ की कमाई के साथ बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स की वर्ल्ड हाइएस्ट पेड सेलिब्रिटीज 2019 की लिस्ट में अक्षय का नाम शामिल है।

    akshay kumar

    इसके साथ 20 से अधिक ब्रांड्स के विज्ञापनों के जरिए वह लाखों की कमाई करते हैं। 1991 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय आज बॅालीवुड के ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं कि फिल्म हिट करवाने के लिए उनका नाम ही काफी होता है।

    अक्षय कुमार ने बीते कुछ साल में जनकल्याण और देशभक्ति फिल्मों पर फोकस किया है। 'मिशन मंगल', 'केसरी', 'पैडमैन', 'टॅायलेट-एक प्रेम कथा' ने उन्हें आज के दौर का 'मनोज कुमार' बना दिया। वहीं साल 2020 में अक्षय कुमार के पास एंटरटेनमेंट से लकदक कॅामेडी- एक्शन और रोमांस से लबरेज फिल्में हैं। जो अक्षय की कमाई को 500 करोड़ के पार ले जा सकती हैं। यहां देखिए पूरी लिस्ट जो अक्षय को साल 2020 का रिकॅार्ड तोड़ सुपरस्टार बना देगी..

    English summary
    Happy Birthday Akshay Kumar know about his up coming films Laxmmi Bomb to Sooryavanshi
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X