twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'गुंडे' से लेकर 'बैंग बैंग' तक किन फिल्मों ने किया निराश

    |

    मूवी बैंग-बैंग का बाॅक्स आॅफिस पर 200 करोड़ का कारोबार करना, बहुत सारे दर्शकों के लिए हैरानी का विषय है। फिल्म की स्टोरी कुछ खास नहीं होने के बावजूद फिल्म सुपरहिट हो गई। हम आपको बताते हैं ऐसा क्यों हुआ, बैंग बैंग का हिट होना मार्केटिंग की नीतियों पर आधारित है। सिनेमाघर तक फैंस मूवी का टीजर और ट्रेलर देखकर पहुंचे थे। मगर पूरी फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने फिल्म को बोरिंग टैग से नवाजा। गौरतलब है कि बैंग-बैंग अंग्रेजी मूवी नाइट एंड डे की रीमेक है। फिल्म का बजट 180 करोड़ था।

    कैटरीना और रितिक ने फिल्म के स्टंट खुद किए हैं। इसके अलावा फिल्म में रितिक ने माइकल जैक्शन को भी एक गाना ट्रिब्यूट किया है। मार्केटिंग नीतियों के चलते फिल्म को बाजार में काफी बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया। जिसके चलते फैंस ने एडवांस में ही टिकट बुक करा लिए।

    बैंग-बैंग के रिलीज होने से पहले ही फिल्म निर्माता को अंदाजा हो गया था कि फिल्म सिनेमाघर में चलेगी। बावजूद इसके फिल्म बैंग-बैंग ने हमको काफी निराश किया। मगर बाॅक्स आॅफिस पर करोड़ रुपए भी कमाए। बैंग-बैंग ही नहीं साल 2014 की कुछ फिल्में जैसे गुंडे से लेकर कोचिदियान ने भी दर्शकों को निराशा के सिवा कुछ नहीं दिया। हालांकि कुछ न्यू रिलीज फिल्मों ने पैसा नहीं कमाया, मगर अच्छा प्रदर्शन किया। मगर फिल्मी लिस्ट में कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनका प्रमोशन तो जोर-शोर से हुआ, मगर रिलीज होने के बाद टाॅय-टाॅय फिस्स हो गई। तो चलिए तस्वीरों में देखते हैं उन फिल्मों को नहीं कर सकी दर्शकों पर जादू

    English summary
    Bang Bang starring Hrithik Roshan and Karina Kaif has been scrutinized with many words like mindless, un-watchable, tests your patience, leave logis and stupid etc, yet the movie managed to mint over Rs 200 crores at the Indian Box Office.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X