twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    देशभक्ति की इन काल्पनिक कहानियों पर बनी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर लाया था तूफान, नहीं टूट पाया रिकॉर्ड

    |
    Cover Image

    बॉलीवुड पर एक बार फिर से देशभक्ति का खुमार चढ़ा है। गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म की टिकटों की अडवांस बुकिंग ही सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। पहली बार फुल एक्शन फिल्म कर रहे शाहरुख खान की यह कमबैक मूवी है। इससे पहले भी बॉलीवुड में देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कई ऐसी फिल्में बन चुकी हैं, जिन्होंने न सिर्फ पुराने सारे रिकॉर्ड्स को ध्वस्त किया है बल्कि उनके रिकॉर्ड को आज तक कोई भी फिल्म ने नहीं तोड़ पाया है। खास बात यह है कि 'पठान' की तरह ही इन फिल्मों की कहानी भी देशभक्ति की भावना से तो भरी थी लेकिन काल्पनिक थी।

    आइए आपको ऐसी काल्पनिक कहानियों पर बनी फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो देशभक्ति की भावना से भरी हैं :

    सरफरोश :

    सरफरोश :

    देश पर आतंकवादी हमले की साजिश को नाकाम करते एसीपी अजय सिंह राठौड़ की कहानी दिखायी गयी थी। फिल्म 'सरफरोश' में आमिर खान ने मुख्य भूमिका निभायी थी। आमिर खान के अपोजिट फिल्म में सोनाली बेंद्रे नजर आयी थी। वहीं नेगेटिव किरदार में नसीरुद्दीन शाह दिखे थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी। फिल्म का गाना 'जिंदगी मौत ना बन जाए' आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 34 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

    लगान :

    लगान :

    काल्पनिक कहानी पर बनी आमिर खान की फिल्म 'लगान' में अंग्रेजों से लगान बचाने के लिए गरीब गांव वालों की क्रिकेट मैच की कहानी दिखायी गयी थी। इसमें गांव वालों की मदद एक अंग्रेज महिला करती है। फिल्म में आमिर खान के साथ ग्रेसी सिंह ने डेब्यू किया था। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने निर्देशित किया था। इस फिल्म ने 180 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

    रंग दे बसंती :

    रंग दे बसंती :

    राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'रंग दे बसंती' में आज के हाईटेक जमाने में युवाओं के दिलों में कहीं कोने में दब चुके देशभक्ति के जज्बे को दिखाया गया था। साथ ही यह भी दिखाया गया था कि अगर इस जज्बे को थोड़ी सी हवा दी जाए तो यह आग कैसे धधकने लगती है। फिल्म में आमिर खान ने मुख्य किरदार निभाया था। यह फिल्म दिल्ली के कुछ युवाओं को केंद्र में रखकर बनायी गयी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 100 करोड़ की कमाई की थी।

    अ वेडनसडे :

    अ वेडनसडे :

    नीरज पांडे निर्देशित फिल्म 'अ वेडनसडे' की पृष्ठभूमि मुंबई में लोकल ट्रेनों पर आतंकवादी हमले में अपनों को खोने वाले लोगों पर आधारित थी। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने गजब की एक्टिंग की थी। उन्होंने फिल्म में एक कॉमन मैन की भूमिका निभाई थी, जिसने उस हमले में एक ऐसे अपने को खोया था, जिसका वह नाम तक नहीं जानता था। फिल्म में अनुपम खेर ने मुंबई क्राइम ब्रांच के कमिश्नर की भूमिका निभाई थी। वहीं जिम्मी शेरगिल पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही ज्यादा कमाई नहीं की हो लेकिन लोगों को दिलों को उसने झकझोर कर रख दिया था।

    द हीरो- लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई :

    द हीरो- लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई :

    अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'द हीरो' में सनी देयोल ने भारतीय आर्मी के एक जांबाज जासूस की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म प्रियंका चोपड़ा की डेब्यू फिल्म थी, जो पाकिस्तानी राजनेता अमरीश पुरी की बेटी की भूमिका में थी। वहीं प्रीति जिंटा ने कश्मीरी लड़की की भूमिका निभाई थी, जो अपनी जान पर खेलकर भारतीय सेना के लिए पाकिस्तान में जासूसी करने जाती है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी।

    English summary
    Patriotism has once again hit Bollywood. Just a day before Republic Day, Shahrukh Khan's film 'Pathan', full of patriotism, is going to be released. Even before this, many such films imbued with the spirit of patriotism have been made in Bollywood. The special thing is that like 'Pathan', the story of these films was also filled with the spirit of patriotism but was fictional.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X