twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सुशांत सिंह राजपूत केस का पूरा घटनाक्रम: 20 दिन, 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ, नए खुलासे

    |

    सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड को करीब 20 दिन से भी ज्यादा बीत चुके हैं। अब तक पुलिस भी 30 से ज्यादा लोगों से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है। इस पूरे मामले में परिवार के बयान से लेकर कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ व सोशल मीडिया से जुड़े कई पहलू सामने आए। जानिए सुशांत सिंह राजपूत का पूरा केस, गर्लफ्रेंड, दोस्त, परिवार और सबकुछ।

    सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 20 दिन से भी ज्यादा बीत चुके हैं। लेकिन एक्टर की मौत को लेकर अभी भी सवाल लगातार उठते जा रहे हैं। ये केस राजनीतिक रूप भी ले चुका है। तमाम प्रशंसकों से लेकर राजनेता भी सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं। वहीं सुशांत सुसाइड केस में पुलिस लगातार तहकीकात कर रही है। इस मामले में पुलिस ने 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है।

    Everything about Sushant Singh Rajput

    सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड को लेकर अब तक सिर्फ ये पहलू सामने आया है कि एक्टर पिछले 6 महीने से डिप्रेशन से जूझ रहा था। लेकिन इसके अलावा फिलहाल पुलिस कोई सबूत नहीं जुटा पाई है। लेकिन इस मौत पर लगातार सवाल जरूर उठते नजर आए हैं।

    सुशांत सिंह राजपूत के कमरे से पुलिस को न तो कोई सबूत मिला है न ही शक जैसा पहलू है। सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट व फोरेंसिंक रिपोर्ट भी साफ साफ ये दर्शाती है कि एक्टर की मौत दम घुटने की वजह से हुई। विसरा रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है जिसमें जहर जैसा कोई पद्धार्थ डॉक्टरों को नहीं मिला है।

    सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने शेयर की RARE तस्वीर, लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शनसुशांत सिंह राजपूत की बहन ने शेयर की RARE तस्वीर, लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन

    सुशांत सिंह राजपूत को लेकर लगातार बवाल सोशल मीडिया पर देखने को मिला है। लोगों ने इसे मर्डर की आशंका जताई तो बॉलीवुड में नेपोटिज्म, फेवरेटिज्म व गुटबाजी को लेकर भी तमाम कयास लगाए गए। दूसरी तरफ, बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स जैसे सलमान खान, आलिया भट्ट, करण जौहर जैसे कई सितारों के खिलाफ कोर्ट में केस भी दर्ज करवाया गया। आइए आपको बतातें हैं सुशांत के केस की पूरी डिटेल।

    (यदि आपको या आपके जानकारी में किसी व्यक्ति को मदद की जरूरत हो, तो अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। हेल्पलाइन- COOJ मेंटल हेल्थ फाउंडेशन: 0832-2252525, स्नेहा - 044-24640050/ 044-24640060, परिवर्तन: +91 7676 602 602 )

    English summary
    Everything you should know about Sushant Singh Rajput suicide case what will happen next
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X