twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय-सलमान रह गए पीछे, 7 साल पहले इस नए एक्टर का कारनामा, Adult कंटेंट+डार्क कॉमेडी

    |

    बॉलीवुड में हर साल कई तरह की फिल्में आती है। कई हिट होती हैं और कई फ्लॉप के कैटेगरी में चली जाती हैं लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसी फिल्में होती हैं जो बॉलीवुड की क्लासिक फिल्में बन जाती हैं। आज ऐसी ही एक फिल्म को 7 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म थी दिल्ली बेली.. ये बॉलीवुड की क्लासिक डार्क कॉमेडी वाली फिल्मों में से है, जो न सिर्फ 2011 की हिट फिल्मों में रही बल्कि ऑडिएंस को भी खूब पसंद आई। हालांकि इसमें एडल्ट कंटेंट था लेकिन जबरदस्ती ठूंसा हुआ नहीं लगा। फिल्म के ह्यूमर और डार्क सच्चाई ने ऑडिएंस को इंप्रेस करके छोड़ा।

    [2019 Dhamaka: शाहरुख का दमदार अवतार, जीरो से पहले सबसे बड़ी फिल्म का ऐलान]

    बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने न सिर्फ इस फिल्म में कैमियो किया था बल्कि इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया था। वहीं इस फिल्म में रणबीर कपूर को लीड रोल ऑफर किया गया था। जो उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था। इस फिल्म में इमरान खान, वीर दास और कुनाल रॉय कपूर लीड किरदारों में नजर आए थे। दिल्ली बेली को पहले तो ऑडिएंस की जमकर निगेटिव प्रतिक्रियाएं मिलीं जिसका कारण था इस फिल्म का एडल्ट कंटेंट लेकिन बाद में ऑडिएंस के एक हिस्से ने इसे बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्मों में से एक माना। फिल्म के कहानी, डायलॉग से लेकर गाने तक जबरदस्त हिट हुए।

    delhi-belly-clocks-7-year-know-about-10-best-dark-comedy-Bollywood-movies

    वहीं बॉलीवुड की बात करें तो ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि बोल्ड कंटेंट वाली फिल्में ऑडिएंस न सिर्फ एक्सेप्ट करे बल्कि उन्हें कल्ट क्लासिक बना डाले। दूसरी तरफ ऐसी फिल्में और ऐसे एक्सपेरिमेंट करना हर किसी एक्टर के बस की बात नहीं है, ऑडिएंस के मूड का भरोसा नहीं है। शायद यही वजह है कि बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स ने अभी तक इस जॉनर में हाथ नहीं आजमाया है। बहरहाल, आगे जानें बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन डार्क ह्यूमर वाली फिल्में जिन्हें ऑडिएंस ने भी खूब पसंद किया-

    English summary
    Delhi Belly clocks 7 year know about 10 best dark comedy Bollywood movies.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X