twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    काम बोलता है..सुपरस्टार पैरेंट्स से एंट्री मिलती है सक्सेस नहीं..ये रहा सुबूत

    ये हैं बॉलीवुड के वो सुपरस्टार जिन्होंने अपने दम पर मुकाम हांसिल किया। आइए डालते हैं एक नज़र।

    By Shivani Verma
    |

    पिछले काफी दिनों से बॉलीवुड में नेपोटिज़्म के मुद्दे पर काफी बवाल हो रहा है। कंगना रनौत की एक टिप्पणी ने इस मुद्दे को इतना गरमाया कि पूरा बॉलीवुड इस पर बात करने लगा। कंगना रनौत ने कॉफी विद करण में करण जौहर पर ही निशाना साधते हुए कहा था कि वो इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म (भाई भतीजेवाद) को बढ़ावा देते हैं।

    कंगना रनौत ने करण जौहर से कहा था कि अगर कभी मेरी बायोपिक बनी तो आप उसमें बॉलीवुड के स्टोरियोटिपकल बड़े आदमी की भूमिका निभाएंगे। जो नए लोगों को मौका नहीं देता है। आप बॉलीवुड में नेपोटिज़्म के फ्लैग बियरर (भाई-भतीजावाद के ध्वजवाहक) और मूवी माफिया हैं।

    bollywood-superstars-who-made-it-on-their-own-without-any-filmy-career

    इस पर करण ने शो के दौरन तो कोई जवाब कंगना को दिया नहीं लेकिन बाद में करण ने भी इस पर चुप्पी नहीं साधी और कंगना को जवाब देते हुए हा था कि अगर उन्हें बॉलीवुड से इतनी परेशानी है तो वो इस छोड़ ही क्यों नहीं देतीं।

    शाहरुख की सक्सेस का राज़..बस एक काम..और बन गए सुपरस्टार!

    दरअसल कंगना का मानना है कि बॉलीवुड में ज्यादातर मौका उन्हीं को मिलता है जिसका फैमिली बैकग्राउंड फिल्मी हो। लेकिन यहां हम आपको दिखाने जा रहे हैं वो सुपरस्टार जिन्होंने केवल अपने दम पर सफलता का स्वाद चखा है। और इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस लिस्ट में कंगना खुद भी शामिल हैं..चलिए डालते हैं एक नज़र..

    English summary
    Bollywood superstars who made it on their own without any filmy parents.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X