twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    इन्हे नहीं बनना था सीधे सुपरस्टार..सीखा, समझा और ली शानदार एंट्री

    By Shweta K
    |

    सफलता का कोई शॉटकर्ट नहीं होता। ये बत उन स्टार्स से बेहतर कोई नहीं जान सकता जिन्होंने अपने करियर की शुरूआत बॉलीवुड ए..बी..सी..डी से की। कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने सीधे बॉलीवुड में एंट्री हीरो या हिरोईन के रूप में नहीं की बल्कि असिस्टेंट डॉयरेक्टर से की ताकि वो लाइट लगाने से लेकर स्पॉट ब्वॉय तक के काम को समझ सकें और एक फिल्म कैसे बनती है ये भी जान सके।
    ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर, सोनम कपूर जैसे बड़े स्टार्स पहले असिस्टेंट डॉयरेक्टर बने फिर फिल्मों में कदम रखा। हो सकता है आपको थोड़ा अजीब लगे कि कपूर खानदान के बेटे होने के बाद रणबीर को ये सब करने की क्या जरूरत थी लेकिन इनसे उनको बहुत कुछ सिखने को मिला जो अब भी उनके करियर में आज भी काम आता है।ऋतिक भी अपने पापा की फिल्म में असिस्टेंट डॉयरेक्टर रह चुके हैं। अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर भी अनुराग कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं और अब वो मिर्जिया से बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं।देखिए ऐसे ही एक्टर जो पहले असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं।

    Bollywood stars who started career as assistant director

    ऋतिक रोशन
    ऋतिक रोशन अपने पापा की फिल्म कोयला और करण-अर्जुन में असिस्टेंट डॉयरेक्टर थे।

    इमरान हाशमी
    इमरान हाशमी राज में असिस्टेंट डॉयरेक्टर थे उस समय खुद इमरान ने भी नहीं सोचा होगा कि वो इस फिल्म के सिक्वल में काम करेंगे।

    रणबीर कपूर
    रणबीर कपूर संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक के लिए उन्हें असिस्ट कर चुके हैं।

    सिद्धार्थ मल्होत्रा
    सिद्धार्थ मल्होत्रा को खुद करण जौहर ने फिल्म के एबीसीडी को सिखाया। माई नेम इज खान में सिद्धार्थ करण जौहर के असिस्टेंट डॉयरेक्टर थे।

    वरूण धवन
    माई नेम इज खान मे ही वरूण धवन भी करण के असिस्टेंट डॉयरेक्टर थे।

    सोनम कपूर
    ब्लैक में रणबीर के साथ सोनम कपूर भी भंसाली की असिस्टेंट डॉयरेक्टर थी। इसी फिल्म के दौरान नी ने सांवरिया के लिए सोनम का नाम भंसाली को सुझाया था।

    अर्जुन कपूर
    सलाम ए इश्क में अर्जुन कपूर फिल्म के असिस्टेंट डॉयरेक्टर थे। वो तो ज्यादा इसी में खुश थे कि वो सलमान की फिल्म में असिस्टेंट डॉयरेक्टर हैं।

    हर्षवर्धन कपूर
    इस लिस्ट में नया नाम हर्षवर्धन कपूर का जुड़ गया है जो अनुराग कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट के असिस्टेंट डायरेक्टर थे।

    English summary
    Bollywood stars started their career as Assistant Director , see the list.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X