twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ये स्टार्स हुए SILENT..ना कुछ बोला ना सुना..आखिर क्यों..

    बॉलीवुड पाकिस्तानी स्टार्स के बैन पर दो धड़ो में बंट गया। कुछ स्टार्स ने सर्मथन किया और कुछ ने विरोध लेकिन स्टार्स ऐसे भी हैं जिनके बयान की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बोला।

    By Shweta
    |

    पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन किया गया इस पर बॉलीवुड दो भाग में बंट गया। किसी ने सर्मथन किया तो किसी ने विरोध और कुछ स्टार्स ने इतनी सटीक बात कही कि उनका कद और भी उंचा हो गया। फवाद खान जैसे स्टार्स ने भी अपना बयान फेसबुक पर दिया।

    इसका असर फिल्मों पर भी पड़ा है। ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज फिलहाल चार राज्यों में रोक दी गई और हो सकता है और भी राज्यों में ये लागु हो। भारत पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे तो खैर कभी नहीं थे लेकिन उरी अटैक के बाद टेंशन और भी ज्यादा बढ़ गई। ऐसे में कई स्टार्स ऐसे भी हैं जिनसे रिएक्शन की उम्मीद थी क्योंकि वो हमेशा अपनी राय हर बात रखते हैं लेकिन इस बार उन्होंने चुप रहना ही सही समझा और इस मुद्दे पर कोई राय नहीं दी।

    फरहान अख्तर हर मसले पर अपनी राय देते हैं। उरी अटैक की भी उन्होंने निंदा की लेकिन इस मसले पर वो कुछ भी नहीं बोले जबकि रईस के वो खुद भी प्रोड्यूसर हैं। हो सकता यही एक वजह भी हो चुप रहने की।

    Farhaan Aktar

    प्रियंका चोपड़ा भी हमेशा खुलकर अपनी बात बेझिझक किसी भी मुद्दे पर रखती हैं और जरूरत पड़ने पर करारा जवाब भी देती हैं लेकिन इस बार वो कुछ भी नहीं बोली जबकि उनके खासकर उम्मीद की जा रही थी कि सटीक टिप्पणी देंगी।

    दीपिका पादुकोण से हाल में एक चैनल के कार्यक्रम में इस मुद्दे पर राय देने कहा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उन्हें अभी खुद भी कुछ बोलने की जरूरत है। कुछ बातें बाद के लिए रखनी चाहिए लेकिन ऐसे मुद्दे पर बाद में राय कुछ पल्ले नहीं पड़ा ।

    ऐश्वर्या राय वैसे तो किसी भी मुद्दे पर कम ही अपनी राय देती हैं लेकिन चुंकि बात उनकी फिल्म की थी इसलिए लोगों का ध्यान उनकी तरफ था लेकिन उन्हें भी चुप रहना ही सही लगा।

    अनुष्का शर्मा का वैसे हमेशा जबरदस्त तरीके से अपना पक्ष रखती हैं और इसके लिए वो जानी भी जाती हैं। ऐ दिल है मुश्किल में भी उनका लीड रोल है लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बोलना ही ज्यादा सही समझा।

    ऋतिक रोशन की चुप्पी का कारण समझ से परे है। वो देश के इतने बड़े स्टार हैं तो जाहिर हैं उनका बयान मायने रखता है लेकिन ऋतिक रोशन कुछ भी अभी तक टिप्पणी नहीं किए हैं।

    आलिया भट्ट की डियर जिंदगी पर भी बैन की तलवार लटक रही है क्योंकि उसमें भी अली जफर हैं लेकिन आलिया भट्ट अभी तक कुछ भी नहीं बोली हैं। आपको बता दें ति शाहरूख खान की दो फिल्म अधर में लटकी है लेकिन फिर भी उन्होंने पाक कलाकारों के बैन पर खुलकर बयान दिया है।

    शबाना आजमी भी हमेशा से ही सटीक टिप्पणी के लिए जानी जाती हैं लेकिन वो इस बार खामोश हैं लेकिन वो अगर बोलेंगी सौ टके की बात ही बोलेंगी इसमें कोई शक नहीं है।

    English summary
    Bollywood stars openly supported or opposed the ban of Pakistani artists but few choose to keep silent, see the list.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X