twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    OSCARS: आमिर खान से लेकर शाहरुख खान की फिल्में- भारत की ओर से बनीं ऑस्कर का हिस्सा

    |

    ऑस्कर अवार्ड 2019 के विनर्स की घोषणा हो चुकी है। यहां फिल्म 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' को 91वें अकादमी पुरस्कार समारोह में डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट की श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जो कि भारत में बनी है। बहरहाल, देखा जाए तो बॉलीवुड फिल्मों से ऑस्कर की दूरी सालों से बनी हुई है।

    संजय लीला भंसाली की फिल्म में सलमान खान- दीपिका पादुकोण? संजय लीला भंसाली की फिल्म में सलमान खान- दीपिका पादुकोण?

    अभी तक सिर्फ 5 भारतीयों ने ऑस्कर जीते हैं। इनमें भानु अथैया, रसेल पुकुट्टी, ए आर रहमान, गुलजार शामिल हैं। इसके अलावा सत्यजीत रे को 1991 में ऑस्कर सेरेमनी में लाइफटाइम अचीवमेंट का अवॉर्ड मिला था। भारत की ओर से ऑस्कर के लिए फिल्में भेजी जरूर जाती हैं, लेकिन कभी नॉमिनेशन तक भी नहीं पहुंच पातीं।

    Oscars

    साल 1957 में आई बॉलीवुड फिल्म मदर इंडिया ऑस्कर जीतने के सबसे करीब पहुंची थी। लेकिन ये फिल्म महज एक वोट से ऑस्कर जीतने से चूक गई थी। इसके बाद जो फिल्म ऑस्कर्स में फाइनल पांच में पहुंच पाई थी उनमें 1988 में आई मीरा नायर की फिल्म सलाम बॉम्बे और आमिर खान की 2001 में आई फिल्म लगान थी।

    जबकि बाकी फिल्मों ने टॉप 5 तक भी जगह नहीं बना पाई। इसके पीछे कहीं ना कहीं.. हम भी वजह हैं। भारत की ओर से कई बार काफी ऐवरेज फिल्म भी भेज दी जाती हैं.. जो ऑस्कर तो क्या भारतीय ऑडियंस भी हजम नहीं कर पाती है।

    यहां जानें बेस्ट फॉरेन फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर के लिए चुनीं गई बॉलीवुड फिल्में-

    English summary
    Take a look at the Bollywood movies which were selected for Oscars from India. It includes films of Aamir Khan to Shahrukh Khan.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X