twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    जल्दी नहीं बनती ऐसी फिल्में..और अगर बनी तो फ्लॉप होने का सवाल नहीं!

    बॉलीवुड में कई बार ऐसी फिल्में बनी है जिनकी कहानी भगवान के इर्द गिर्द होती है या यूं कहें भगवान फिल्म में Source of Inspiration होते हैं। माना जा रहा है कि शिवाय भी ऐसी ही फिल्म है।

    By Shweta
    |

    अजय देवगन की फिल्म शिवाय रिलीज होने में काफी कम समय रह गए हैं और फिल्म रिलीज से पहले ही हिट मानी जा रही है। अगर ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज पर बाकी राज्यों में भी रोक लग जाती है तो इसका फायदा भी शिवाय को मिल सकता है। शिवाय की खास बात ये है कि शिवाय में किसी भगवान की कहानी तो नहीं लेकिन फिल्म के अब तक के ट्रेलर को देखकर लग रहा कि फिल्म में Source of Inspiration भगवान शिव हैं।

    ऐसा नहीं है कि शिवाय पहली फिल्म होगी जिसकी कहानी इस तरह की होगी। बॉलीवुड में पहले भी कई फिल्में बनी हैं जिनमें कहानी में भगवान से कनेक्ट होती थी। शिवाय का पोस्टर देखकर भी साफ पता चलता है कि भगवान शिव कहानी से जुड़े हैं।

    Shivaay

    पिछले साल भी सलमान खान की बजरंगी भाईजान रिलीज हुई थी जिसमें वो हनुमान के भक्त थे और वही काम करते थे जिससे हनुमान जी खुश हो जाएं। उन्हें फिल्म में बुलाते भी बजरंगी भाईजान हैं।

    पीके की कहानी भी भगवान के इर्द गिर्द थी या यूं कहें गॉडमैन के इर्द गिर्द। फिल्म रिकॉर्डतोड़ कमाई तो की ही साथ ही आमिर खान की काफी तारीफ भी हुई। फिल्म में आमिर का रोल एक एलियन का था।

    फिल्म में अगर भगवान का चित्रण जिस तरह से ओह माई गॉड में हुआ उसकी जितनी तारीफ की जाए कम ही है। फिल्म में अक्षय कुमार श्रीकृष्ण का किरदार निभाए थे और फिल्म सुपरहिट हुई थी।

    गॉड तुस्सी ग्रेट हो में अमिताभ बच्चन भगवान बने थे और फिल्म में सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा थीं। फिल्म के गाने तो हिट हुए थे लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

    वाह लाइफ हो तो ऐसी में भी संजय दत्त भगवान के किरदार में थे। फिल्म में शाहिद कपूर भी थे और इनकी जुगलबंदी को फिल्म में काफी क्यूट तरीके से दिखाई गई थी।

    धर्म संकट भी काफी सीरियस मुद्दे पर बनी फिल्म थी जिसमें परेश रावल थे। फिल्म अगर आपने नहीं देखी है तो एक बार तो देखना बनता है। इसमें धार्मिक लड़ाई को काफी अच्छे से दिखाया गया।

    अतिथि तुम कब जाओगे बाकि फिल्मों की तरह तो भगवान से सीधे जुड़ी तो नहीं थी लेकिन फिल्म में कहानी को गणेश जी और गणेश चतर्थी से बेहतरीन तरीके से जोड़ा गया था।

    English summary
    Like shivaay their are bollywood movies which are inspired by God, have a look.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X