twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'पापा' को ही इन सेलेब्स ने दी टक्कर...जैसे पापा वैसे ही निकले ये स्टार्स!

    देखिए बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स जो अपने पापा के जैसे ही स्टार बने और बॉलीवुड में नाम कमा रहे।

    By Shweta
    |

    बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जो अपने पैरेंट्स से कहीं आगे निकल गए स्टारडम के मामले में तो कई ऐसे भी सेलेब्स हैं जिनके पैरेंट्स काफी बड़े स्टार थे अब जैसे अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को ही देख लीजिए। आमिताभ बच्चन जितने बड़े स्टार हैं अभिषेक बच्चन कहीं ना कहीं वहां तक पहुंचने में कामयाब नहीं रहे।

    [Waooo ये है करीना कपूर का 25 साल पुराना इंटरव्यू..]

    लेकिन इन सब से इतर कई ऐसे भी स्टार हैं जिनके पैरेंट्स अपने फील्ड के शहंशाह थे और उन्होंने अपने फील्ड में काफी नाम कमाया तो वहीं उनके बच्चे भी बॉलीवुड में एक्टर या एक्ट्रेस बनकर राज कर रहे हैं। ये देखना वाकई काफी इंटरेस्टिंग है।

    महेश भट्ट - आलिया भट्ट

    महेशा भट्ट बॉलीवुड के बेस्ट डायरेक्टर में से एक आते हैं। उन्होंने पिछले 40 सालों में एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई तो वहीं वंडर चाइल्ड (महेश भट्ट के अनुसार) आलिया भट्ट भी पिछले 4 सालो से बॉलीवुड की सबसे प्रॉमिसिंग स्टार बनकर उभरी हैं।

    Alia

    सलीम खान - सलमान खान

    सलीम खान से बेहतरीन स्क्रिप्ट राइटर बॉलीवुड को दूसरा मिला नहीं मिला और उनके बेटे सलमान खान के बारे में क्या ही बोला जाए। पापा शेर तो बेटा सवा शेर निकलेंगे।

    जावेद अख्तर - फरहान अख्तर

    जावेद अख्तर गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर दोनों ही बेजोड़ रहे हैं। उनका नाम हर कोई इज्जत के साथ लेता है और उनके बेटे फरहान अख्तर डायरेक्टर, सिंगर, प्रोड्यूर, एक्टर सबकुछ बने और हर तरह से लोगों ने उन्हें पसंद भी किया।

    राकेश रोशन - ऋतिक रोशन

    राकेश रोशन अगर फिल्ममेकर बन कर नाम कमाए तो ऋतिक रोशन उनका नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़े। दोनो ही अपने अपने फील्ड के महारथी हैं।

    वीरू देवगन - अजय देवगन

    वीरू देवगन बेस्ट स्टंटमैन और एक्शन डायरेक्टर के रूप में जाने जाते हैं तो अजय देवगन एक्टिंग बॉलीवुड पर पिछले 25 सालों से भी ज्यादा समय से राज कर रहे हैं।

    प्रकाश पादुकोण - दीपिका पादुकोण

    प्रकाश पादुकोण अपने जमाने के जाने माने बैडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं और कई टूर्नामेंट अपने नाम कर चुके हैं और उनकी बेटी दीपिका पादुकोण पहले मॉडलिंग और एक्टिंग में नाम कमा रही हैं।

    मंसुर अली खान पटौदी - सैफ अली खान

    मंसुर अली खान पटौदी भारत के कैप्टन रह चुके हैं। उन्हें टाइगर पटौदी भी कहा जाता है। सैफ अली खान भी अपने पापा का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़े।


    विलासराव देशमुख - रितेश देशमुख

    विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और साथ ही केंद्रीय मंत्री भी और उनके बेटे रितेश देशमुख धीरे धीरे अपनी मेहनत से बॉलीवुड में अपना अच्छा नाम बनाया। रितेश देशमुख की भी जितनी तारीफ की जाए कम ही होगी।

    English summary
    Their are few celebs who became as big star as their parents were in their own field.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X