twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #16Years - तो अमिताभ बच्चन के सौतेले बेटे बनते सचिन तेंदुलकर ..लेकिन!

    मोहब्बतें रिलीज हुए ऐज 16 साल हो गए और फिल्म की यादें आज भी ताजा है।जानिए फिल्म से जुड़ी मजेदार बातें।

    By Shweta
    |

    कुछ फिल्में बॉलीवुड में बनती हैं और वो कभी पुरानी नहीं होती। आप कितने भी साल बाद देख लें फिल्म नई की नई लगती है और कितनी बार भी देख लें आप उसे फिर भी बार बार देखना पसंद करते हैं। मोहब्बतें भी उन्ही फिल्मों में से एक है। आज इस रोमांटिक फिल्म को रिलीज हुए 16 साल हो गए और फैन्स ट्विटर पर #16Years of Mohabbatein ट्रेंड भी कर रहे।

    [अजय देवगन से भी हुई हैं गलतियां..एक..दो..नहीं कई सारे..विश्वास हुआ!]

    मोहब्बतें एक जबरदस्त रोमांटिक फिल्म थी जो ब्लाकबस्टर भी थी। फिल्म के गाने से लेकर एक एक चीज लोगों को खूब पसंद आई थी । खासकर शाहरूख ऐश का रोमांस। फिल्म से जुड़ी कई खास और मजेदार बातें हम आज आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ना वाकई मजेदार होगा।

    mohabbatein

    आपको हो सकता है थोड़ा अजीब लगे लेकिन यश चोपड़ा मोहब्बतें में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी छोटे से रोल के लिए कास्ट करना चाहते थे और रोल था अमिताभ बच्चन के सौतेले बेटे का रोल लेकिन बाद में उनके रोल को खत्म कर दिया गया।

    मोहब्बतें 2000 में आई थी और ये उस समय की फिल्म है जब अमिताभ बच्चन अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे थे। उनके पास सिर्फ दो फिल्में थीं । लिहाजा अमिताभ बच्चन बेझिझक यश चोपड़ा के पास गए और उनसे सीधे सीधे कहा कि उन्हें काम चाहिए। इसके पहले जब वो यश जी के यहां गए थे तो उन्हें दीवार के लिए कास्ट किया गया था।

    बस मोहब्बतें के लिए अमिताभ को कास्ट किया गया और वाकई उस रोल में अमिताभ से बेहतर और कोई भी नहीं लग सकता था। उस समय को अमिताभ कौन बनेगा करोड़पति भी मिला और बस अमिताभ बच्चन के करियर की दूसरे इनिंग की शानदार शुरूआत हो गई।

    इस फिल्म को करने के लिए शाहरूख खान ने स्क्रिप्ट पढ़ने तक की जरूरत नहीं समझी। जी हां शाहरूख ने मोहब्बतें बिना स्क्रिप्ट पढ़े साइन की थी।

    फिल्म के ट्रेलर में पहले ऐश्वर्या राय का चेहरा नहीं दिखाया गया था क्योंकि तब ऐश उतनी बड़ी स्टार नहीं थी और लोगों ने माधुरी दीक्षित या काजोल समझ रहे थे क्योंकि फिल्म यशराज की थी।

    इशिका और संजना के रोल के लिए करिश्मा कपूर और काजोल को ज्यादा फिट समझा जा रहा था लेकिन दोनो ने रोल रिजेक्ट कर दिया।

    यश चोपड़ा का फिल्म में सबसे फेवरिट सीन वो था जब शाहरूख खान आसमान की ओर देखते हुए तीन बच्चों के स्कूल से निकाले जाने का जिम्मेदार खुद को समझते हैं।

    फिल्म में शाहरूख खान का नाम राज आर्यन था। आर्यन शाहरूख के बेटे का भी नाम है जो तब 2 साल के थे।

    फिल्म में अमिताभ बच्चन के कपड़ो को डिजाइन खुद करण जौहर किए थे।

    English summary
    Bollywood blockbuster movies mohabbatein clocks 16 years, know some interesting facts about the movie.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X