twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    B‘day Special : फिल्मों की स्क्रिप्ट सुनाने आने वाले डायरेक्टर से चॉल में जैकी श्रॉफ करते थे ऐसी हरकत

    |
    Jackie Shroff

    कहा जाता है कि अगर आप गरीबी में पैदा होते हैं तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं है, लेकिन अगर आप गरीब ही मरते हैं, तो इसमें जरूर आपकी ही गलती है। यानी जीवन में मेहनत ही सबकुछ होता है। बॉलीवुड के भिडू जैकी श्रॉफ ने सिर्फ इन बातों को दोहराया ही नहीं बल्कि इन शब्दों को अपने जीवन में जिया भी है। जैकी श्रॉफ आर्थिक तंगहाली में लातूर के चॉल में रहा करते थे। एक समय ऐसा भी आया था जब आर्थिक तंगी की वजह से जैकी को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ गयी थी। लेकिन जैकी ने हार नहीं मानी और बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाकर ही उन्होंने दम लिया। जैकी ने जब फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था, उसके करीब 4-5 सालों बाद तक वह चॉल में ही रहा करते थे जहां फिल्मों के डायरेक्टर उन्हें फिल्मों की स्क्रिप्ट सुनाने जाते थे। 1 फरवरी को जैकी श्रॉफ अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

    आइए Birthday Special में हम आपको जैकी श्रॉफ की जिंदगी से जुड़ी कुछ यादों से रुबरु करवाते हैं :

    निक नेम को बनायी अपनी पहचान :

    निक नेम को बनायी अपनी पहचान :

    जैकी श्रॉफ का असली नाम जैकी नहीं बल्कि जयकिशन काकूभाई है। अपने नाम के पीछे की कहानी बताते हुए जैकी श्रॉफ ने ही कहा था, "स्कूल में दोस्त जयकिशन कहकर ना पुकारकर सिर्फ जैकी कहकर बुलाते थे।" और श्रॉफ उनका सरनेम था। फिर जब सुभाष घई ने 1983 में फिल्म 'हीरो' में जैकी को लीड रोल में कास्ट किया तो उन्होंने जैकी श्रॉफ के नाम से ही उन्हें लॉन्च किया। इस तरह से जयकिशन काकूभाई बन गये जैकी श्रॉफ।

    33 साल गुजारे चॉल में :

    33 साल गुजारे चॉल में :

    जैकी श्रॉफ ने अपने जीवन का 33 साल चॉल में बिताया है। जैकी का जन्म लातूर में हुआ जहां वह चॉल में रहा करते थे। उनकी पढ़ाई के लिए जैकी की मां साड़ी और चुड़ियां बेचा करती थी। हालांकि आर्थिक तंगी के कारण जैकी अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए और बीच में ही उन्हें स्कूल छोड़ देना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकी ने 11वीं तक की पढ़ाई करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि जैकी श्रॉफ के पिता एक ज्योतिषी थे। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि जैकी एक बड़ा सितारा बनने जा रहे हैं।

    बनना चाहते थे शेफ और फ्लाइट अटेंडेंट :

    बनना चाहते थे शेफ और फ्लाइट अटेंडेंट :

    जैकी श्रॉफ शुरुआत में ताज होटल में शेफ बनना चाहते थे। लेकिन आवश्यक डिग्री और योग्यता नहीं होने की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने एयर इंडिया में फ्लाइट अटेंडेंट बनने के लिए भी अपनी किस्मत आजमाई थी। लेकिन वहां भी उन्हें न्यूनतम योग्यता नहीं होने की वजह से रिजेक्ट होना पड़ा था। इसके बाद एक दिन जैकी बस स्टॉप पर खड़े थे, उस समय उन्हें एक व्यक्ति ने आकर मॉडलिंग का ऑफर दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था।

    चॉल में स्क्रिप्ट सुनाने आते थे डायरेक्टर :

    चॉल में स्क्रिप्ट सुनाने आते थे डायरेक्टर :

    जैकी श्रॉफ अपनी पहली फिल्म 'हीरो' से ही लाइमलाइट में आ गये थे। इस फिल्म के हिट होने के करीब 4-5 साल बाद तक वह चॉल में ही रहा करते थे। उस समय डायरेक्टर उन्हें फिल्मों की स्क्रिप्ट सुनाने चॉल में आते थे। कई बार जैकी चॉल में ड्रम को उल्टा करके डायरेक्टर को उसपर बैठाया करते थे। उस समय जैकी श्रॉफ का क्रेज इतना ज्यादा था कि अगर जैकी टॉयलेट में होते तो डायरेक्ट अपनी फिल्म में उन्हें लेने के लिए टॉयलेट के बाहर लाइन लगाया करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज जैकी श्रॉफ की नेटवर्थ करीब 200 करोड़ की बतायी जाती है।

    Read more about: jackie shroff
    English summary
    Jackie Shroff used to live in Chawl in Latur in financial crisis. There was a time when Jackie had to leave her studies midway due to financial constraints. But Jackie did not give up and he took his breath by making his mark in Bollywood. Today Jackie Shroff's net worth is said to be around 200 crores. Jackie Shroff is celebrating his birthday on 1 February.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X