twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #21Years सबसे खतरनाक गुंडा, ब्लॉकबस्ट अंडरवर्ल्ड कहानी एकदम रियल, चौंक जाएंगे आप!

    |

    बॉलीवुड की सबसे बड़ी और बेहतरीन गैंगस्टर फिल्म आज 21 साल पुरानी हो गई है। जी हां! हम बात कर रहे हैं 1990 में आई फिल्म सत्या की। मनोज बाजपेयी और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म सत्या आज भी बॉलीवुड की सबसे बड़ी गैंगस्टर फिल्म मानी जाती है। जिसका सबूत इस फिल्म को मिले ताबड़तोड़ अवॉर्ड्स भी है। ये फिल्म अंडरवर्ल्ड पर आधारित है जिसका निर्देशन किया था रामगोपाल वर्मा ने। इसके साथ ही आपको जानकर हैरानी होगी कि ये फिल्म काल्पनिक किरदारों से नहीं बल्कि रियल कैरेक्टर्स पर आधारित है।

    [संजय दत्त से बड़ा खलनायक नहीं, ये 10 फिल्में हैं सबूत, चौंक जाएंगे आप]

    बात की जाए फिल्म के कलाकारों की तो इसमें काफी सारी स्टारकास्ट है। मनोज बाजपेयी, उर्मिला मातोंडकर, जेडी चक्रवर्ती, परेश रावल, सौरभ शुक्ला, आदित्या श्रीवास्तव के साथ और भी बॉलीवुड सितारे इस फिल्म का हिस्सा रहे हैं। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म के लिए डायलॉग लिखने वाले और कोई नहीं बल्कि अनुराग कश्यप थे, जो उस वक्त सिर्फ 20 साल के थे। बाद में रामू ने ये काम विजय तेंदुलकर को सौंपा। लेकिन उसी बीच तेंदुलकर बीमार हो गए जिसके बाद ये काम उन्होंने सौरभ शुक्ला को दिया, जिन्होंने फिल्म में कल्लू मामा का किरदार निभाया है।

    biggest-film-based-on-underworld-satya-clocks-21-years

    इस फिल्म का एक एक किरदार से लेकर डायलॉग, गाने और कहानी एकदम जबरदस्त थी। फिल्म ऑडिएंस को ऐसा दीवाना कर डाला कि सत्या न सिर्फ ब्लॉकबस्टर हुई बल्कि इसके लिए अवॉर्ड की झड़ी लग गई। आगे जानें इस धमाकेदार फिल्म से जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प बातें-

    English summary
    Biggest film based on underworld Satya clocks 21 years.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X