twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुमार के ताबड़तोड़ 600 करोड़, सिर्फ 3 फिल्मों ने बनाया 2018 का 'खिलाड़ी'

    |

    2018 बॉलीवुड के लिए कई उतार-चढ़ाव से भरा साल रहा। जहां एक तरफ इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स की 200- 300 करोड़ी फिल्में फ्लॉप रहीं। वहीं दूसरी तरफ कई नए स्टार्स ब्लॉकबस्टर बनकर सामने आए। बात बड़े स्टार्स की करें तो सलमान से लेकर आमिर खान तक हर स्टार की फिल्में ऑडिएंस ने रिजेक्ट कर दीं। नजीता फ्लॉप फिल्मों की लाइन लग गई। वहीं इस साल एक शॉकिंग ट्रेंड भी स्थापित हुआ है जिसके तहत अब शाहरुख-सलमान के स्टारडम के बजाए अच्छी फिल्में चलती हैं। वहीं ऐसे बदलते दौर में एक सुपरस्टार खिलाड़ी बनकर आगे आए हैं।

    [अक्षय कुमार को मिला झटका, अजय देवगन ले गए लाइमलाइट, 2018 की आखिरी ब्लॉकबस्टर]

    अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की। जहां एक तरफ सलमान खान और आमिर खान जैसे स्टार्स के करियर की सबसे बड़ी फिल्में इस साल फ्लॉप हुईं वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार की तीन-तीन फिल्में आईं और तीनों ने कमाल कर दिया। साल का खाता ही अक्षय कुमार की फिल्म से खुला और आखिरी ब्लॉकबस्टर भी अक्षय कुमार की फिल्म ही है।

    best-of-2018-akshay-kumar-is-the-real-khiladi-this-year-here-is-how

    इस साल अक्षय कुमार की तीन फिल्में रिलीज हुईं.. पैडमैन, गोल्ड और 2.0.. तीनों की तीनों सुपर-डुपर हिट साबित हुईं। और तो और हर फिल्म में अक्षय की मेहनत ऑडिएंस को नजर आई। तो ऐसे में अगर कहें कि अक्षय कुमार 2018 के खिलाड़ी रहे तो गलत नहीं होगा। अक्षय कुमार ने इस साल 1000 करोड़ के करीब कमाई की है। बहरहाल, आगे जानें इस साल कैसा रहा फिल्में का हाल-

    English summary
    Best Of 2018 Akshay Kumar is the real Khiladi of this year here is how.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X