twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    एयर होस्टेस बनने का सपना देखते-देखते अंकिता लोखंडे बन गयी ‘अर्चना’, लंबे स्ट्रगल के बाद मिला था पहला ब्रेक

    |
    Ankitha Lokande

    छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। छोटे पर्दे पर अंकिता का सफर एकता कपूर के सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से शुरू हुआ था। इस सीरियल में अंकिता ने अर्चना और उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत ने मानव का किरदार निभाया था। इस शो से दोनों को घर-घर में पहचान मिली। अंकिता लोखंडे 19 दिसंबर को अपना बर्थडे मना रही हैं। शुरुआत में तो अंकिता एक्टिंग के क्षेत्र में आना चाहती थी लेकिन माता-पिता को उनका एक्टिंग प्रोफेशन में आना पसंद नहीं था। इसलिए अंकिता ने एयरहोस्टेस बनने का निर्णय लिया। लेकिन कहा जाता है ना...किस्मत को कोई नहीं बदल सकता। आखिरकार कुछ ऐसी स्थिति बन गयी कि अंकिता को एक्टिंग के क्षेत्र में ही आना पड़ा।

    आइए Birthday Special में अंकिता लोखंडे से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बताते हैं :

    असली नाम नहीं है अंकिता :

    असली नाम नहीं है अंकिता :

    अंकिता लोखंडे का जन्म इंदौर में एक मराठी परिवार में हुआ था। उनके पिता शशिकांत लोखंडे बैंकर और मां वंदना लोखंडे टीचर थी। अंकिता का असली नाम तनुजा लोखंडे था। अंकिता ने अपनी पढ़ाई इंदौर में ही पूरी की। शुरुआत में तो अंकिता की रुचि एक्टिंग के क्षेत्र में आने की नहीं थी लेकिन बाद में जब अंकिता ने एक्टिंग के क्षेत्र में आने का मन बनाया तो उनको अपने परिवार का सपोर्ट नहीं मिला। आखिरकार हार कर अंकिता ने एयर होस्टेस बनने का फैसला लिया और एक अकादमी में दाखिला भी ले लिया। लेकिन इसके बाद ही किस्मत ने अपना खेल दिखाया।

    इस तरह आयी एक्टिंग के क्षेत्र में :

    इस तरह आयी एक्टिंग के क्षेत्र में :

    इसके बाद इंदौर में जी सिनेस्टार की खोज शुरू हुई और अंकिता उसमें चुन ली गयी। फिर क्या था, अंकिता को एक्टिंग पसंद आने लगा और उनका रुझान इसी क्षेत्र में बढ़ता चला गया। हालांकि शुरुआत में माता-पिता अंकिता के एक्ट्रेस बनने के खिलाफ जरूर थे लेकिन बाद में बेटी की खुशी के लिए उन्होंने हामी भर दी। अंकिता जी सिनेस्टार की खोज जीत तो नहीं पायी लेकिन वहां उन्हें बेस्ट डांसर का खिताब जरूर मिल गया। बस फिर क्या था अंकिता का स्ट्रगल और एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम बनाने की जद्दोजहद शुरू हो गयी।

    मॉडलिंग के क्षेत्र में रखा कदम :

    मॉडलिंग के क्षेत्र में रखा कदम :

    2004 में अंकिता लोखंडे ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्हें 'बाली उमर को सलाम' में काम करने का मौका मिला लेकिन यह शो कभी ऑन एयर ही नहीं हुआ। इसके बाद अंकिता की किस्मत चमकी और एकता कपूर के सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में उन्हें सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने का मौका मिला। सुशांत के साथ काम करते-करते दोनों के बीच वास्तव में पवित्र रिश्ता बन गया। सुशांत ने अंकिता को 'झलक दिखला जा 4' में सबके सामने प्रपोज किया था। इसके बाद 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। सुशांत फिल्मों में व्यस्त हो गये लेकिन अंकिता ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चली गयी।

    विक्की जैन ने डिप्रेशन से बाहर निकाला :

    विक्की जैन ने डिप्रेशन से बाहर निकाला :

    इसी दौरान अंकिता की मुलाकात विक्की जैन से हुई। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे प्यार हो गया। 2019 में विक्की जैन ने अंकिता को प्रपोज किया और 2021 में दोनों ने शाही अंदाज में शादी कर ली। अंकिता और विक्की दोनों 'स्मार्ट जोड़ी' में नजर आए थे और दोनों विजेता भी बनें। विक्की जैन के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद अंकिता को काफी ट्रोल किया जाने लगा। खासतौर पर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद। लेकिन अंकिता ने इन ट्रोलिंग को नजरअंदाज किया और जीवन में आगे बढ़ती रही।

    टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में होती है गिनती :

    टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में होती है गिनती :

    अंकिता लोखंडे की गिनती टीवी के हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में होती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता टीवी पर एक दिन का करीब 1 लाख रुपये चार्ज करती हैं। अंकिता ने छोटे पर्दे के साथ बड़े पर्दे पर भी अपना हाथ आजमाया है। कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' में अंकिता लोखंडे अहम किरदार निभा चुकी हैं। माना जाता है कि इस फिल्म के लिए अंकिता को 1-2 करोड़ रुपये दिए गये थे। रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता के पास 1.1 करोड़ रुपये की जगुआर एक्स जे. और 1.74 करोड़ रुपये की पोर्श 911 कार है।

    English summary
    Ankita Lokhande's journey on the small screen started with Ekta Kapoor's serial 'Pavitra Rishta'. Ankita Lokhande is celebrating her birthday on 19 December. Ankita Lokhande went into depression after her breakup with Sushant Singh Rajput. Vicky Jain had supported him a lot at that time.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X