Just In
- 3 hrs ago
फिर बदली 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट, आलिया- रणवीर की फिल्म के लिए करना पड़ेगा इतना इंतजार!
- 4 hrs ago
बॉलीवुड के इन स्टार्स की ट्विटर बायो भी काफी कुछ कहती है, गौर किया आपने
- 4 hrs ago
जरूरत से भी कम कपड़ों में गदर ढाती दिखीं ये हसीनाएं, तस्वीरें देखेंगे तो बोलेंगे 'उफ्फ'!
- 5 hrs ago
60 की उम्र में 38 साल के बॉयफ्रेंड के साथ सरेआम 'चुंबन' करती नजर आई ये हीरोइन
Don't Miss!
- News
सागर में बिच्छू गैंग और 0001 गैंग का आतंक, डरे-सहमें लोग पुलिस से मदद मांगने पहुंचे
- Lifestyle
कपड़ों से हल्दी के जिद्दी दाग से हो गए हैं परेशान, इन ट्रिक्स को ट्राई कर धब्बों से पाए छुटकारा
- Finance
Adani ग्रुप पर नयी मुसीबत, शेयरों की होगी एडिश्नल निगरानी
- Automobiles
गर्लफ्रेंड से हुआ झगड़ा तो डाॅक्टर ने लगा दी 70 लाख की कार में आग, जानें क्या है मामला
- Education
ये हैं लखनऊ के TOP सिविल इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट
- Technology
Realme GT Neo 5 में पर्पल LED लाइट, 9 फरवरी को होगा लॉन्च
- Travel
घुमक्कड़ों को खूब लुभाते हैं हिमालय की गोद में बसे ये मंदिर...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
2 घंटे में हो गई थी Akshay Kumar और Twinkle Khanna की शादी, आमिर खान बने थे वीडियोग्राफर, देंखे वेडिंग एल्बम
Akshay Kumar- Twinkle Khanna Wedding Album: फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल में से एक अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे। आज वो अपनी शादी की 22वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अक्षय ने एक प्यारी सी तस्वीर के साथ ट्विंकल को विश भी किया है। कोई शक नहीं कि फैंस इस जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं क्योंकि दोनों एक दूसरे से काफी अलग होकर भी रिलेशनशिप के नए मायने गढ़ रहे हैं।
दोनों अपने हेल्दी लाइफ स्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। साथ ही दोनों फनी और बेबाक हैं। इनके एनिवर्सरी के मौके पर हम आपके लिए इस पॉवर कपल के शादी की कुछ तस्वीरें लाए हैं, जहां दोनों कलाकार शादी की रस्में निभाते दिख रहे हैं। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में शादी की थी, लेकिन उनकी शादी की काफी कम तस्वीरें मीडिया के बीच आई थी।
Pathaan
OTT
Release:
ओटीटी
पर
लाने
से
पहले
'पठान'
में
होंगे
ये
बदलाव
इनकी शादी 17 जनवरी को हुई थी जिसमें परिवार के करीबी लोग और दोस्त ही शामिल हुए थे। अब इनकी शादी को 22 साल पूरे हो चुके हैं। इनके दो बच्चे हैं- आरव और नितारा। अक्षय और ट्विंकल ना सिर्फ बॉलीवुड के सबसे फन कपल.. बल्कि सबसे स्टाइलिश कपल भी माने जाते हैं।

इस डिजाइनर के घर से हुई थी शादी
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी मशहूर डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के घर पर हुई थी। तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों ने मैचिंग कलर की वेडिंग ड्रेस पहनी हुई थी।
बता दें, अक्षय- ट्विंकल की शादी एक शर्त हारने के बाद हुई थी। जब अक्षय ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया तब ट्विंकल आमिर खान के साथ अपनी फिल्म 'मेला' में बिजी थीं। अक्षय के प्रपोजल को ठुकराने के लिए ट्विंकल ने कहा कि अगर 'मेला' फ्लॉप हो गई तो वह उससे शादी कर लेंगी। बहरहाल, मेला बुरी तरह फ्लॉप हुई और दोनों ने शादी कर ली।

वायरल हो रही हैं तस्वीरें
ट्विंकल खन्ना जहां लाल रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं, वहीं अक्षय कुमार सफेद कुर्ता पायजामा और चुनरी प्रिंट के दुपट्टे में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में ट्विंकल की छोटी बहन रिंकी खन्ना भी नजर आ रही हैं।

इन दौरान बढ़ी नजदीकियां
ट्विंकल ने अक्षय कुमार के साथ भी 1999 में आई फिल्म "इंटरनेशनल खिलाड़ी" और "जुल्मी" में काम किया था। इसी दौरान ट्विंकल और अक्षय की नजदीकियां भी बढ़ी थीं। एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने कहा था कि ट्विंकल की खूबसूरती से ज्यादा मैं उनकी अच्छाइयों को देखकर उनकी तरफ आकर्षित हुआ था।

2 घंटे में हुई शादी
घर पर 50 लोगों की उपस्थिति में 2 घंटे के भीतर शादी कर ली थी। इस मौके पर आमिर खान और निर्देशक धर्मेश दर्शन को भी बुलाया गया था। ट्विंकल खन्ना ने कॉफी विद करण पर कहा था कि उनका अफेयर मस्ती में शुरू हुआ था लेकिन शादी पर जाकर खत्म हुआ।

आमिर खान बने थे वीडियोग्राफर
काफी कम लोगों को पता है कि आमिर खान और ट्विंकल बहुत पुराने और अच्छे दोस्त हैं। ट्विंकल के बुक लॉन्च के दौरान आमिर ने खुलासा किया था कि ट्विंकल ने शादी में अपने दोस्तों में काम बांट दिया था और आमिर को वीडियोग्राफी की जिम्मेदारी दी थी। ट्विंकल ने आमिर को कहा था कि शादी में जल्दी आ जाना और वीडियोग्राफी करना।

ट्विंकल ने हर मोड़ पर सपोर्ट किया है
साल 2013 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा था, "ट्विंकल ने न केवल मेरे वॉर्डरोब में, बल्कि मेरे बैंक बैलेंस में भी इजाफा किया है। मैं एक बिखरा हुआ इंसान था। लेकिन वही हैं, जिसने मुझे संभाला है। शादी के बाद उन्होंने मुझे एक तरह से पाला है। मैं जब भी टूटा हूं, उन्होंने मुझे इमोशनल सपॉर्ट दिया है।"