Just In
- 2 hrs ago
शहनाज़ गिल ने भी छोड़ी सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली, निगेटिव पब्लिसिटी है कारण?
- 4 hrs ago
अक्षय कुमार की पृथ्वीराज ने रिलीज़ से पहले मानी करणी सेना की डिमांड, नए नाम से 3 जून को होगी रिलीज़
- 6 hrs ago
अहान शेट्टी- तारा सुतारिया स्टारर ‘तड़प’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, यहां जानिए पूरी डिटेल !
- 6 hrs ago
अजय देवगन की रनवे 34 देखिए अमेजन प्राइम वीडियो पर, यहां जानिए इस संबंध में पूरी डिटेल
Don't Miss!
- Education
RSMSSB Patwari Result 2022 Download राजस्थान पटवारी रिजल्ट 2022 Merit List PDF डाउनलोड करें
- News
RCB vs RR: फिर टूटा आरसीबी का खिताब जीतने का सपना, बटलर की पारी से फाइनल में पहुंची राजस्थान रॉयल्स
- Automobiles
महिंद्रा बोलेरो पिकअप का नया ‘सिटी’ वेरिएंट हुआ लाॅन्च, कीमत 7.97 लाख रुपये
- Finance
Cryptocurrency : गिरते बाजार में फॉलो करें ये टिप्स, होगा मुनाफा
- Travel
काफी ऐतिहासिक व धार्मिक है उत्तर प्रदेश, यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे
- Lifestyle
कब्ज से परेशान लोग फ्रेश होते समय पांव के नीचे रखें स्टूल, देखिएं कैसे ये ट्रिक करती है काम
- Technology
RR vs RCB, IPL 2022 Qualifier 2 : RR ने मैच से पहले शेयर की इन्स्पिरिंग वीडियो 'अब मुश्किल नहीं कुछ भी'
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
अक्षय कुमार की 10 फिल्में जिनकी जोरशोर से हुई घोषणा, लेकिन कभी बन नहीं पाई, हो गईं डिब्बाबंद
अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन सितारों में हैं, जो एक साल में तीन से चार फिल्में दे जाते हैं। वो बैक टू बैक फिल्म की शूटिंग में लगे रहते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि कभी सुपरस्टार की फिल्में डिब्बाबंद नहीं हुई हैं। अक्षय कुमार के नाम भी 9-10 ऐसी फिल्में हैं, जिसकी घोषणा तो काफी जोर शोर से की गई थी, लेकिन वो फिल्में कभी बन नहीं पाईं। और जो फिल्में बनीं, वो कभी रिलीज नहीं हो पाई।
अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में आज 31 साल पूरे कर लिये हैं। साल 1991 में 25 जनवरी को उनकी पहली फिल्म 'सौगंध' रिलीज हुई थी। पहली फिल्म के साथ ही अक्षय अपने एक्शन स्टाइल को लेकर चर्चित हो गए थे। अपने 31 सालों के करियर में अभिनेता ने लगभग 123 फिल्में की हैं।
अक्षय
कुमार
के
31
साल-
1991
से
2022
तक
का
शानदार
सफर,
बॉक्स
ऑफिस
के
असली
खिलाड़ी
फिलहाल अक्षय कुमार के पास 9 से 10 फिल्में हैं, जो 2022- 2023 तक रिलीज होने वाली हैं। लेकिन इस बीच हम उन फिल्मों पर नजर डालते हैं, जो अक्षय कुमार जैसे सितारे के होने के बावजूद कभी रिलीज नहीं हो पाई.. किसी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन की जोड़ी थी, तो किसी में रानी मुखर्जी के साथ।
अक्षय कुमार की फिल्में, जो हो गईं डिब्बाबंद-

परिणाम
साल 1993 में अक्षय कुमार और दिव्या भारती की फिल्म परिणाम बनने वाली थी। लेकिन इससे पहले की फिल्म फ्लोर पर जाती, दिव्या भारती का निधन हो गया। फिर इस फिल्म को बंद कर दिया गया।

जिगरबाज
साल 1997 में शुरु हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, मनीषा कोईराला, ममता कुलकर्णी, अमरीश पुरी जैसे कलाकार थे। यह एक लड़के की कहानी थी जिसे अपना नाजायज होने का पता लगता है और वह अपने पिता से बदला लेता है। फिल्म अज्ञात कारणों से डिब्बाबंद हो गई।

खिलाड़ी वर्सेज खिलाड़ी
फिल्म खिलाड़ी की सफलता के बाद निर्मातओं ने साल 2001 में खिलाड़ी वर्सेस खिलाड़ी बनाने का फैसला किया था। फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे उमेश राय। लेकिन बीच में ही ये डिब्बाबंद हो गई।

मुलाकात
साल 1999 में शुरु हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार, रानी मुखर्जी और चंद्रचूर सिंह लीड रोल में थे। फिल्म के निर्माता थे मुकेश भट्ट.. लेकिन कुछ दिनों की शूटिंग के बाद फिल्म बंद पड़ गई।

पूरब की लैला पश्चिम का छैला
1997 में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और नम्रता शिरोडकर मुख्य किरदारों में थे। ये फिल्म बनकर पूरी तरह तैयार हो गई थी लेकिन कभी रिलीज नहीं हो पाई।

आसमान
साल 2010 में अक्षय कुमार, लारा दत्त और संजय दत्त की ब्लू फिल्म का सीक्वल आना था जिसका टाइटल तय हुआ आसमान। सीक्वल में जॉन अब्राहम को भी जोड़ा गया। लेकिन घोषणा के बाद फिल्म कभी फ्लोर पर नहीं आ सकी।

चांद भाई
निखिल आडवाणी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन नजर आने वाली थीं। फिल्म की कहानी एक लड़के की थी, जो गैंगस्टर बनना चाहता है। लेकिन अनाउंसमेंट के बाद फिल्म कभी फ्लोर पर नहीं आ पाई।

सामना
साल 2006 में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन, नाना पाटेकर, रितेश देशमुख, महिमा चौधरी और उर्मिला मांतोडकर फिल्म सामना में नजर आने वाले थे। फिल्म के निर्देशक थे राजकुमार संतोषी। लेकिन विवादित विषय होने की वजह से यह डिब्बाबंद हो गई।

राहगीर
देवआनंद की फिल्म गाइड के इस रीमेक में अक्षय कुमार और विद्या बालन फाइनल थे। अफवाह थी कि फिल्म के निर्माताओं को राइट्स मिलने में काफी परेशानी हो रही थी.. लिहाजा, ये फ्लोर पर ही नहीं आ पाई।

क्रैक
नीरज पांडे ने साल 2016 में अक्षय कुमार के साथ संस्पेंस- थ्रिलर फिल्म क्रैक की घोषणा की थी। लेकिन फिल्म को लेकर उसके बाद से कोई खबर नहीं आई।