twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    जॉन अब्राहम की अटैक Vs अक्षय कुमार की पृथ्वीराज: अक्षय के करियर का 19वां क्लैश, जानिए कितनी बार जीते

    |

    अक्षय कुमार अभी तक सूर्यवंशी और सलमान खान की फिल्म अंतिम के क्लैश को टालने की कोशिश ही कर रहे थे कि अब जॉन अब्राहम ने भी उनसे टक्कर लेने का मन बना लिया है। जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक, गणतंत्र दिवस, 2022 पर रिलीज़ हो रही है; अक्षय कुमार स्टारर पृथ्वीराज की रिलीज़ के तीन दिन बाद। यानि कि 26 जनवरी से अक्षय कुमार को बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम से टक्कर लेनी होगी।

    गौरतलब है कि अक्षय कुमार, इस साल दीवाली से सूर्यवंशी की रिलीज़ के साथ लगातार धमाका करने वाले हैं। लेकिन उनकी फिल्मों को किसी ना किसी से क्लैश करना पड़ रहा है। दीवाली पर सलमान खान - आयुष शर्मा की अंतिम भी रिलीज़ होगी। साथ ही हॉलीवुड फिल्म इटरनल्स भी इसी दिन रिलीज़ होगी।

    akshay-kumar-s-18-superstar-film-clashes-out-of-which-he-won-11-see-box-office-report

    इसके बाद जनवरी में जॉन अब्राहम से क्लैश करने के बाद अक्षय कुमार मार्च में बच्चन पांडे के साथ हॉलीवुड फिल्म बैटमैन के साथ क्लैश करेंगे। फिर 15 अगस्त पर अक्षय कुमार की रक्षाबंधन का प्रभास - सैफ अली खान - कृति सैनन स्टारर आदिपुरूष से क्लैश होगा। हालांकि, अभी अक्षय चाहते हैं कि उन्हें दीवाली पर सूर्यवंशी के लिए 100 प्रतिशत स्क्रीन मिले। इसके लिए कई सिनेमा मालिक उनसे वादा भी कर चुके हैं। इसलिए इस क्लैश को अभी कंफर्म नहीं माना जा सकता।

    लेकिन ये तय है कि जॉन अब्राहम अपने फैसले से पीछे नहीं हटेंगे। जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार ये लगातार तीसरी बार बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेंगे। वहीं अगर सूर्यवंशी क्लैश नहीं करती है तो पृथ्वीराज Vs अटैक, अक्षय कुमार के करियर में किसी सुपरस्टार के साथ 19वां बॉक्स ऑफिस क्लैश होगा। हालांकि, इनमें से 11 बॉक्स ऑफिस क्लैश अक्षय कुमार जीत चुके हैं। देखिए अक्षय कुमार के कुछ सबसे बड़े क्लैश और इनमें से वो कब हारे और कब जीते।

    आखिरी बॉक्स ऑफिस क्लैश

    आखिरी बॉक्स ऑफिस क्लैश

    कोरोना काल से पहले, अक्षय कुमार का आखिरी सुपरस्टार क्लैश था जॉन अब्राहम के साथ। जॉन अब्राहम की बाटला हाउस, 15 अगस्त 2019 को अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म मिशन मंगल से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ी थी। अक्षय कुमार की फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई की थी और उन्हें बाटला हाउस के साथ क्लैश का कोई असर नहीं पड़ा। वहीं जॉन अब्राहम की बाटला हाउस ने भी 97 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन अक्षय कुमार इस बॉक्स ऑफिस क्लैश के विजेता थे।

    गोल्ड Vs सत्यमेव जयते

    गोल्ड Vs सत्यमेव जयते

    इससे पहले साल 2018 में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के बीच घमासान हुआ था देशभक्ति फ्लेवर की फिल्मों के साथ ही। 15 अगस्त 2018 को जहां अक्षय कुमार की गोल्ड रिलीज़ हुई वहीं जॉन अब्राहम ने सत्यमेव जयते के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। गोल्ड ने 107 करोड़ की कमाई की थी। वहीं सत्यमेव जयते भी 89 करोड़ की कमाई कर हिट हो गई।

    मोहनजोदड़ो Vs रूस्तम

    मोहनजोदड़ो Vs रूस्तम

    2016 में अक्षय कुमार की रूस्तम, ऋतिक रोशन की मोहनजोदड़ो के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुई थी। रुस्तम जहां अक्षय को बॉक्स ऑफिस सुपरहिट के साथ नेशनल अवार्ड भी दिला ले गई, ऋतिक रोशन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरे।

    गोलमाल 3 Vs एक्शन रिप्ले

    गोलमाल 3 Vs एक्शन रिप्ले

    अजय देवगन और अक्षय कुमार की टक्कर हमेशा से ही दिलचस्प रही है। विपुल शाह की एक्शन रिप्ले में एश्वर्या राय और अक्षय कुमार को कोई नहीं झेल पाया था वहीं रोहित शेट्टी की गोलमाल 3 ने धमाल मचा दिया था। दोनों ही फिल्में दीवाली पर रिलीज़ हुई थीं।

    गरम मसाला Vs क्यूंकि Vs शादी नं.1

    गरम मसाला Vs क्यूंकि Vs शादी नं.1

    सलमान खान की क्योंकि जहां बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। वहीं, गरम मसाला कॉमेडी फिल्म होते हुए भी अच्छी कमाई कर गई थी। अक्षय का कॉमेडी अवतार वैसे भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार रंग जमाता है। इसी के साथ रिलीज़ हुई थी संजय दत्त की मल्टीस्टारर फिल्म शादी नंबर वन जो अक्षय कुमार के सामने कहीं नहीं टिक पाई थी।

    ऐतराज़ vs वीर ज़ारा

    ऐतराज़ vs वीर ज़ारा

    अक्षय कुमार की ऐतराज़ को शाहरूख की वीर ज़ारा से सामना करना पड़ा। हालांकि ऐतराज सफल रही थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर शाहरूख खान के सामने नहीं टिक पाई।

    जानेमन vs डॉन

    जानेमन vs डॉन

    यहां भी अक्षय कुमार- सलमान खान और शाहरूख खान के बीच जोरदार भिड़ंत हुई थी। लेकिन जीत हुई शाहरूख खान की।

    ब्लू vs ऑल द बेस्ट

    ब्लू vs ऑल द बेस्ट

    भले ही अक्षय कुमार की ब्लू बुरी तरह से फ्लॉप थी लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की ऑल द बेस्ट से ज़्यादा कमाई की थी। इन दोनों फिल्मों के साथ ही रिलीज़ हुई थी सलमान खान की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज़ खन्ना।

    एयरलिफ्ट vs क्या कूल हैं हम 3

    एयरलिफ्ट vs क्या कूल हैं हम 3

    अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट से भिड़ी थी एकता कपूर की क्या कूल हैं हम 3। इसके आगे तो फिर कुछ बताने की ज़रूरत ही नहीं है।

    तारे जमीन पर vs वेलकम

    तारे जमीन पर vs वेलकम

    आमिर खान की फिल्म ने भले ही तारीफें जीती हों.. लेकिन वेलकम बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर गई। 2008 में आई ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर की पहली ब्लॉकबस्टर थी।

    English summary
    Akshay Kumar has clashed 18 times at the box office and has won 11 of those box office clashes. Akshay will clash with John Abraham for the third time on Republic Day 2022.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X