twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सलमान सोचते रह गए..अक्षय ने 2 साल के लिए..करोड़ों Lock कर लिए..

    लगातार बॉक्स ऑफिस पर मिल रही अक्षय कुमार की सफलता की असली वजह किरदारों के लिहाज से उनकी प्लानिंग है।इसी आधार पर उनकी आनेवाली फिल्में भी बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक है।

    By Prachi Dixit
    |

    बॅालीवुड में खान के स्टारडम से निकलकर बहुत कम ऐसे एक्टर होते हैं जो खुद को सुपरस्टारडम की बुलंदी पर पहुंचाने में कामयाब होते हैं। अक्षय कुमार इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर आते हैं।

    एक्शन फिल्मों से अपनी शुरुआत करने वाले अक्षय कुमार खिलाड़ी कुमार बनते हुए कब कॅामेडी के किंग बन गए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। इसी सफर को आगे बढ़ाते हुए वह चंद दिनों में रियलिस्टिक सिनेमा पर भी अपना दबदबा कायम करने में कामयाब रहे हैं।

    अक्षय की पिछली फिल्में और आने वाली फिल्में इसकी साफ गवाही देती हैं। रुस्तम,एयरलिफ्ट के बीच वह हाउसफुल भी लेकर आ जाते हैं। वहीं आने वाले दो साल वह ऐसे किरदारों की कतार लेकर आ रहे हैं। जो कि दर्शकों से आसानी से कनेक्ट कर सकती है। अभी से उन किरदारों की चर्चा शुरू है।

    Akshay Kumar

    एक स्टार से ब्लाॅकबस्टर बनने का सफर अक्षय ने केवल अपने किरदारों के दम पर पूरा किया है। घिसे -पिटे रोमांटिक किरदार की एवज में उन्होंने हमेशा खुद के बेहद जुदा अंदाज में पेश किया है। यही उनके बॉक्स ऑफिस पर हिट होने का सबसे बड़ा कारण है।

    कभी जॅाली तो कभी रुस्तम। कभी बेबी का आॅफिसर। अक्षय हमेशा दर्शकों के बीच अपने स्टारडम के जरिए नहीं बल्कि किरदार बन कर गए हैं। यहां तक रजनीकांत स्टारर 2.0 में शामिल होने की वजह उनके लिए निगेटिव किरदार ही रहा है।

    2017 से 2018 के बीच अक्षय की सभी फिल्में कहानी से अधिक किरदार के लिहाज से प्रमुख है। यहां देखें पूरी लिस्ट

    English summary
    Akshay kumar always choose character oriented story and same idea he used for padman , Mogul and Gold Biopic..Here read detail story
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X