twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अजय देवगन को भीड़ की मार से बचाने के लिए पिता वीरू देवगन लाए थे 150 स्टंटमैन, मज़ेदार किस्सा

    |

    अजय देवगन आज अपने पिता वीरू देवगन को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद कर रहे हैं। इस मौके पर वीरू देवगन को उनके शिष्य रोहित शेट्टी ने भी याद किया।

    गौरतलब है कि वीरू देवगन बॉलीवुड के बेस्ट एक्शन डायरेक्टर थे और अजय देवगन की एक्शन इमेज बनाने में वीरू देवगन के स्टंट्स का काफी कमाल था।

    ajay-devgn-was-about-to-be-beaten-by-1000-people-father-veeru-devgan-brought-fighters

    इतना ही नहीं वो असल में भी हीरो ही थे। साजिद खान के एक शो पर अजय देवगन ने एक वाकया बताया। वो उस समय एक सफेद जीप में अपने दोस्तों के साथ घूमते थे और गाड़ी की स्पीड कभी कभी थोड़ी तेज़ हो जाती थी। गाड़ी में अजय देवगन के साथ उनके दोस्त भी होते थे।

    एक बार सारे दोस्त जीप से थे कि अचानक सड़क पर एक बच्चा अपनी पतंग लेने दौड़ गया, अजय देवगन ने अचानक से ब्रेक लगाया और गाड़ी तेज़ी से रूकी। बच्चे को कुछ नहीं हुआ था लेकिन वो डर के मारे रोने लगा। इतने में वहां लगभग 1000 लोगों की भीड़ जम गई।

    हर कोई अजय देवगन को पीटने लगा और कहने लगा कि इन रईसज़ादों को गाड़ी चलाने का ढंग नहीं मालूम है। ये बात जब वीरू देवगन को पता चली तो वो करीब 100 - 150 फाईटर लेकर अजय और उनके दोस्तों को बचाने पहुंचे। पूरा सीन पूरी तरह से फिल्मी हो गया था।

    English summary
    Ajay Devgn observes father Veeru Devgan’s death anniversary. His father brought 150 fighters to help his escape after rash driving his jeep to an accident.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X